आईटीआई कोनी में कैम्पस इंटरव्यू 22 एवं 23 नवंबर को 

बिलासपुर // एचआरवीएस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड की ओर से इलेक्ट्रीकल, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, सीओई (आटो मोबाईल), ट्रेक्टर मैकेनिक एवं पेन्टर जनरल व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थी जो सत्र 2015 से 2019 के बीच आईटीआई उत्तीर्ण हुये हैं। उनके लिये एचआरवीएस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा कैम्पस इण्टरव्यू 22 एवं 23 नवंबर को आयोजित किया गया है।
आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी जिनका दसवीं बोर्ड परीक्षा में 55 प्रतिशत एवं आईटीआई में 60 प्रतिशत अंक है, वे ही इस इण्टरव्यू में भाग ले सकते हैं। कैम्पस इण्टरव्यू आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में होगी। आवेदक निर्धारित तिथियों को अनिवार्य दस्तावेज 10वीं, 12वीं, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, आईटीआई, मार्कशीट, आधार कार्ड या पेन कार्ड की मूलप्रति एवं 3 छायाप्रति, 5 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित होकर इण्टरव्यू में भाग ले सकते हैं

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

युवा महोत्सव में छलक रहा है युवाओं का जोश और उत्साह

Fri Nov 15 , 2019
बिलासपुर // मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं की प्रतिभा को आगे लाने के लिये खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा महोत्सव 2019 के आयोजन का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में शुक्रवार को विकासखंड मस्तूरी में युवा महोत्सव आयोजित किया […]

You May Like

Breaking News