गिट्टी मुरुम का अवैध उत्खनन करने वालों की जिला कलेक्टर से शिकायत … उपसरपंच और उसके साथी कर रहे गड़बड़झाला …

कोटा रोड स्थित नेवरा गाँव में गिट्टी मुरुम का अवैध उत्खनन करने वालों की शिकायत जिला कलेक्टर से की है ।

गाँव के उपसरपंच और उसके साथी ही कर रहे गड़बड़झाला ।

बिलासपुर // बिलासपुर से कोटा जाने वाले मार्ग पर स्थित नेवरा गांव की महिला सरपंच श्रीमती सरिता पति भगवती साहू ने जिला कलेक्टर डा संजय अलंग से अपने ही गांव के उपसरपंच विकास उर्फ जंगेजी यादव और उसके साथियों विक्कू सिंह उर्फ वीरेंद्र सिंह परिहार वल्द प्रदीप सिंह परिहार के खिलाफ शिकायत की है

ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि इनके द्वारा गांव में मनमानी पूर्वक सैकड़ों ट्रक गिट्टी और मुरुम अवैध रूप से उत्खनन कर पार की जा रही है। इस बाबत ना तो नियम कायदों का पालन किया जा रहा है और ना ही गांव के पंचो से पूछा जा रहा है। ग्रामीणों और पंचों द्वारा विरोध करने पर उन्हें धमकी दी जा रही है। नेवरा ग्राम की महिला सरपंच और उनके साथ शिकायत पत्र कलेक्टर को देने पहुंचे लोगों ने अपने ज्ञापन में कलेक्टर से आग्रह किया है कि वह इस मामले की त्वरित जांच कराकर दोषियों को दंडित कराने की पहल करें ।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

" सिविल लाइन थाना " विडियों कान्फ्रेसिंग से न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड लेने वाला संभाग का पहला थाना बना ....

Fri May 22 , 2020
थाना सिविल लाइन के 09 प्रकरणों का 01 घण्टे के अन्दर रिमाण्ड न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 10 आरोपियों जिसमें एक महिला आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया बिलासपुर // कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव के आशंका एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की दिशा में सिविल […]

You May Like

Breaking News