जिला प्रशासन व नगर-निगम द्वारा “डोनेशन आन व्हील्स” की शुरूआत …. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया दान शहर का भ्रमण कर जरूरतमंदों के लिए सहयोग लेगा चलित वाहन ….

बिलासपुर // जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से शनिवार से शहर में “डोनेशन ऑफ व्हील्स” की शुरूआत की गई। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने के लिये ये वाहन शहर के सभी मोहल्ले और घरों तक पहुंचकर सहायता करने के इच्छुक लोगों से राशन और आवश्यक सामग्री एकत्रित करेगी। “डोनेशन ऑफ व्हील्स” मुहिम की शुरूआत कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने अपने निवास से 25 पैकेट राशन देकर की। इस अवसर पर आम जनों से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों में सहायता करना चाहते हैं वे डोनेशन वाहन में दान दे सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय द्वारा भी राशन सामग्री डोनेशन आन व्हील्स को दी गई । नेता प्रतिपक्षधरमलाल कौशिक, महापौर रामशरण यादव, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह एवं आशीष सिंह ठाकुर तथा मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी ने अपने-अपने निवास पर पहुंचे “डोनेशन आन व्हील्स” को राशन सामग्री और आर्थिक सहायता दी।

घरों में ही रहकर करें सहायता – कमिश्नर ...

कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि चार वाहनों को “डोनेशन आन व्हील्स” के लिए तैयार किया गया है जो शहर भर में घूमकर लोगों से सहायता सामग्री एकत्र करेगी और उन सामग्रियों को नगर निगम द्वारा ज़रूरतमंदों को दिया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि जो सहायता करना चाहते हैं उन्हें असुविधा ना हो और वाहन उनके घरों तक पहुंच जाए। इसके अलावा दान देने वाले घर बैठे जरूरतमंदों की सहायता कर सकें।

चार “डोनेशन आन व्हील्स” घूमेगी शहर में …

“डोनेशन आन व्हील्स” के लिए चार रूट तैयार किए गए है सभी रूटों में एक गाड़ी भ्रमण कर लोगों से सहायता सामग्री एकत्र करेगी। हर रूट के लिए एक प्रभारी की नियुक्ति की गई है,जिसका नंबर भी सार्वजनिक किया जा रहा है। अगर किसी को डोनेशन आन व्हील्स में दान करना है तो उस नंबर पर संपर्क कर अपने घर बुला सकते हैं।

ये रूट निर्धारित किये गये हैं …

रूट नं. 1 – नेहरू चौक, राजेंद्र नगर चौक, बृहस्पति बाजार चौक,जेल तिराहा, ईदगाह चौक, पुलिस लाइन, सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, लिंक रोड, श्रीकांत वर्मा मार्ग तिराहा, सीएमडी चौक, विद्या नगर, विनोबा नगर एवं तारबाहर चौक। इस रूट के प्रभारी – श्री रमेश चौहान मो.999359605 हैं।
रूट नं.2- नेहरू चौक, तिलक नगर चौक, देवकीनन्दन चौक, सिम्स तिराहा, सदर बाजार, जूनी लाइन,गोड़पारा, गोल बाजार एवं शनिचरी बाजार। इस रूट के प्रभारी- श्री गोरेलाल दुबे मो.9993596539 हैं।
रूट नं.3 – नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक, पुराना पुल, सीपत चौक, लोधीपारा एवं नूतन चौक सरकंडा। इस रूट के प्रभारी- श्री दीपक दीक्षित मो.9993596539 हैं।
रूट नं. 4 – नेहरू चौक, मुंगेली नाका, नर्मदा नगर, सिंधी कॉलोनी, मंगला चौक, उस्लापुर, मंगला, कदुदंड, नेहरू चौक, सदर बाजार, दयालबंद से तोरवा चौक । इस रूट के प्रभारी- अनिल विश्वकर्मा मो.9981133672 हैं।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

रेडक्रास द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन कराने हेतु यूथ वालेंटियर्स तैयार किये जाएंगे ... आवेदन आमंत्रित ....

Sat Apr 11 , 2020
बिलासपुर // भारतीय रेडक्रास सोसायटी बिलासपुर द्वारा नगर में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने हेतु यूथ रेडक्रास वालेंटिंयर्स का दल बनाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के 50 छात्र-छात्राओं को शामिल किया जायेगा। सभी वालेंटियर्स को प्रतिदिन सैनेटाइजर एवं मास्क रेडक्रास सोसायटी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। वालेंटियर्स को प्रारंभ […]

You May Like

Breaking News