टोल और इंफ्रास्ट्रक्चर से होगी लाख करोड़ की कमाई, 75 हजार किमी. की सड़कों को लाया जाएगा टोल के दायरे में..

नई दिल्ली // नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अगले पांच साल में एक लाख करोड़ की कमाई करने की योजना बना रही है,यह आमदनी टोल और सड़क किनारे के इन्फ्रास्ट्रक्चरों से होगी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि भारत सरकार अगले पांच साल में 75000 किलोमीटर सड़क को टोल के दायरे में ले कर आयेगी । वर्तमान में 24.996 किलोमीटर सड़क ही टोल की श्रेणी में आती है। इस वित्त वर्ष में ही इसमें 2000 किलोमीटर की बढ़ोतरी का इरादा है। गडकरी ने कहा कि इस साल के आखिरी तक टोल से होने वाली आय 30,000 करोड़ तक पहुंच जाएगी। जैसे-जैसे हम और सड़कें और अमेनिटीज बनाते जा रहे हैं, आमदनी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से सरकार की आमदनी होती है तो बैंक से लोन भी लिया जा सकता है और बड़े प्रॉजेक्ट्स में निवेश बढ़ाया जा सकता है।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

एस्सार ने चुकाए 1.4 लाख करोड़ का कर्ज

Mon Oct 14 , 2019
नई दिल्ली // एस्सार ग्रुप ने अपना 1.4 लाख करोड़ का कर्ज चुकाया दिया है ,एस्सार कैपिटल के डायरेक्टर प्रशांत रुइया ने कहा है कि उन्होंने अपने कर्ज के 1.4 लाख करोड़ रुपए चुका दिए है और शेष रकम 10-15 ℅ अगली दो तिमाहियों में चुका दिए जाएंगे । कर्ज […]

You May Like

Breaking News