दुर्घटना में घायल युवक को हरदीप खनूजा ने पहुंचाया अस्पताल ,,

बिलासपुर // सिरगिट्टी ओवरब्रिज की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल चालक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया , दुर्घटना में युवक को गंभीर चोंटे आई है । जिसे बिल्डर हरदीप सिंह खनूजा ने अस्पताल पहुंचाया ।

मिली जानकारी अनुसार सिरगिट्टी ओवर ब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार कर फरार हो गया। टक्कर में चालक को गंभीर चोटें आई है । दुर्घटना में घायल युवक काफी देर तक सड़क के किनारे पड़ा रहा, पर वहां मौजूद किसी ने एम्बुलेंस को फोन नही किया, और तो और तमाशबीन बने लोगो ने मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे परंतु किसी ने घायल को अस्पताल ले जाना उचित नही समझा। सिरगिट्टी निवासी हरदीप सिंह खनूजा अपने कार से कही जा रहे थे मौके पर भीड़ देख रुक गए और सड़क किनारे बैठे घायल व्यक्ति तुरंत अपनी कार में बैठा कर उसे अस्पताल पहुचाया जहां उनका इलाज जारी है ।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

रक्षाबंधन पर रक्षा टीम ने बिलासपुर विधायक, संभागायुक्त, कलेक्टर ,एडिशनल एसपी व सीएसपी को बांधी राखी ,, सभी ने लिया रक्षा संकल्प ,,

Mon Aug 3 , 2020
पुलिस विभाग की रक्षा टीम ने राखी बांधी और सभी के साथ लिया रक्षा संकल्प ,, बिलासपुर // पुलिस की रक्षा टीम जिसे महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए गठित किया गया है, आज भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर टीम की किरन सिंह राजपूत सहित सभी महिला […]

You May Like

Breaking News