निजी स्कूलों की मनमानी से प्रताड़ित, बच्चों के पालक..सोमवार को कलेक्ट्रेट एवं जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष करेंगे प्रदर्शन…
स्कूलों की ऑनलाइन क्लास से बच्चों को रिमूव करने की धमकियां देने पर भड़का अभिभावकों का आक्रोश…
बिलासपुर // निजी स्कूलों के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए बच्चों को ऑनलाइन क्लास से रिमूव करने की कार्रवाई के खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा चरम पर है। आज उन्होंने एक बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया है कि निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सोमवार को दोपहर 12 बजे सभी अभिभावक नेहरू चौक पर एकत्र होंगे। एवं यहां से जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर अपनी मांगों की ओर शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए न्यायोचित दबाव बनाया जाएगा।
निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों ने आज आयोजित बैठक में इन स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शासन प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की सख्त और निर्णायक कार्यवाही नहीं होने को लेकर काफी दुख और आक्रोश प्रकट किया। बैठक में मौजूद पालकों का कहना था कि बिना अनुमोदित किए हुए, बढी हुई ट्यूशन फीस, दबाव पूर्वक अभिभावकों से वसूल करने के लिए निजी स्कूलों के द्वारा एन केन प्रकारेण दुष्चक्र रचा जा रहा है। अभिभावकों ने यह तय किया है निजी स्कूलों की मनमानी तथा उन्हें अधिकारियों की ओर से दिए जा रहे अभयदान के खिलाफ सोमवार को दोपहर 12 बजे नेहरू चौक पर सभी अभिभावक बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट जाकर कलेक्टर कार्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव कर, निजी स्कूलों की लूटखोरी के खिलाफ शासन प्रशासन को जगाने की सार्थक पहल की करेंगे। वहीं बेजा फीस के नाम पर अभिभावकों को आर्थिक मानसिक प्रताड़ना देने वाले निजी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एक्शन लेने के लिए शासन को ज्ञापन दिया जाएगा और इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की जाएगी।
Author Profile

Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति2023.05.26छ.ग. कलमकार मंच का वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 30 मई को बिलासपुर में आयोजित…
बिलासपुर2023.05.24पुराना बस स्टैंड के जलभराव से मिलेगी स्थाई मुक्ति… बड़ा नाला का किया जा रहा निर्माण… यातायात सुगम बनाने परिवतिर्त किया गया मार्ग…
बिलासपुर2023.05.24निजात अभियान : सरकंडा थाना क्षेत्र में नशा सेवन करने वालो की कराई गई काउंसलिंग… डाक्टरों ने बताया स्वयं को बचाने के उपाए… नशे के विरूद्ध लिया संकल्प…
अपराध2023.05.2320 हजार नगदी और गहने चोरी की दर्ज रिपोर्ट… पुलिस का खुलासा… चोरो से जप्त हुए 41 लाख 20 हजार रुपए… आखिर किसके है ये पैसे… पुलिस के लिए पेचीदा हुआ मामला…
