पुलिस की सक्रियता से रुका एक नाबालिग का बाल विवाह ,,

कोनी पुलिस की सक्रियता से रुका एक नाबालिग का बाल विवाह ,,

बिलासपुर // बीती रात कोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नाबालिग को बाल विवाह होने से पहले पहुँचकर बचा लिया, तखतपुर क्षेत्र के ग्राम निरतु निवासी रामदेह मधुकर द्वारा अपनी नाबालिग बेटी का विवाह कराया जा रहा था, जिसकी जानकारी कोनी पुलिस को मिली जिन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग और चाइल्ड लाइन को सूचना देते हुए तत्काल मौके पर पहुँच दबिश दी, जहाँ पुलिस ने पाया कि लड़की नाबालिग है ।

जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षो का कथन लेकर पिता से शपथ पत्र भरवाया गया,जिसमें जब तक उनकी बेटी वयस्क नही होती तब तक शादी नही करने शपथ लिया गया है। मामले में वर वधु दोनों पक्षो को समझाईश दी गई और घर भेज दिया गया। गौरतलब है कि शासन की विभिन्न जागरूकता अभियान और तमाम कोशिशों के बावजूद आज भी ऐसे मामले सामने आ रहे है, जिससे कही न कही विभाग की कमी नजर आ रही है। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस की तत्परता से एक बाल विवाह को रोका जा सका है ।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

कोरबा : सुने मकान से चोरों ने उड़ाए 8 लाख नगदी सहित सोने चांदी के जेवर ,, शादी में शामिल होने गया था परिवार ,,

Wed Jul 1 , 2020
कोरबा में बड़ी चोरी: सूने आवास से 8 लाख नगदी…30 से 40 तोला सोना..चांदी पार ,, शादी में नैला गया था अग्रवाल परिवार ,, चोर तिजोरी सहित उसमें रखे 8 लाख नगद..30 से 40 तोला सोना और लगभग 1 किलो चांदी चोरी कर ले गए ,, कोरबा // कोरबा से […]

You May Like

Breaking News