बिनोदनी कम्पनी के महिला डायरेक्टर गिरफ्तार… लगभग 120 निवेशकों से रकम दुगनी करने के झासा देकर 1करोड़ 20 लाख की ठगी …

बिनोदनी कम्पनी के महिला डायरेक्टर गिरफ्तार…

लगभग 120 निवेशकों से रकम दुगनी करने के झासा देकर 1करोड़ 20 लाख की ठगी …

कोरबा // दीपक यादव पिता सुखलाल यादव निवासी दरी रोड कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बिनोदनी प्रोडक्ट लिमिटेड के डायरेक्टर धीरेन स्वाईन सीईओ शान्तनु घटक एवं ब्रांच इन्चार्ज गीता सिंह द्वारा लोगों से जमा रकम का पांच वर्षों में दो गुना रकम वापस मिलने का प्रलोभन देकर कम्पनी में रकम जमा करवाया तथा रकम जमा करने के बाद कम्पनी बंद करके भाग गये है। प्रार्थी के रिपोर्ट परअपराध कायम कर विवेचना कार्यावाही में लिया गया। विवेचना के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपीयों के द्वारा लगभग 120 निवेशको से लगभग एक करोड़ रूपये की ठगी किये है और कम्पनी बंद कर फरार हो गये है विवेचना के दौरान आरोपी धीरेन स्वाईन जो बिनोदनी कम्पनी का मैनेजिंग डायरेक्टर है मुलतः उड़िसा प्रांत का निवासी है अपना गांव छोड़कर दिल्ली नोयडा में छीपकर रह रहा था को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा अरोपी हितेन स्वाईन को उड़िसा से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं तथा मामले में विवेचना पूर्ण होने से आरोपीयों के विरूद्ध में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया है । प्रकरण में अन्य आरोपीगण घटना दिनांक से फरार थे। आरोपिया गीता सिंह के गिरफ्तारी हेतु मुखबीर लगाये गये थे। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि प्रकरण के आरोपिया गीता सिंह कुसमुण्डा आयी हुई है।आरोपिया के कुसमुण्डा आने के मुखबीर सूचना को पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक मीणा (भापुसे) के अवगत कराने उपरांत निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि अल्फोंस टोप्पो, आरक्षक 351 ओम प्रकाश बैस, आरक्षक 441 हेराम चौहान के द्वारा आरोपीयों को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

मास्को में चीनी रक्षा मंत्री के साथ राजनाथ सिंह के बातचीत की तस्वीरें हुई वायरल ...

Sat Sep 5 , 2020
मास्को में चीनी रक्षा मंत्री के साथ राजनाथ सिंह के बातचीत की तस्वीरें हुई वायरल … तस्वीरों से साफ दिखाई दे रहे हैं हमारे रक्षा मंत्री के आक्रामक तेवर … मॉस्को // भारत और चीन के बीच पिछले कई महीनों से पूर्वी लद्दाख में तनाव बना हुआ है। वास्तविक नियंत्रण […]

You May Like

Breaking News