बड़ी खबर : रेप मामले में पूर्व कलेक्टर जनकप्रसाद पाठक निलंबित ,, मुख्यमंत्री बघेल ने मामले को लिया संज्ञान में ,, मुख्य सचिव को दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश ,,

रायपुर // रेप कांड में फंसे जांजगीर चांपा के पूर्व कलेक्टर जनक पाठक को निलंबित कर दिया गया हैं। इस पूरे मामले में महिला द्वारा की गयी शिकायत को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लेते हुए निर्देश जारी किए है जिस पर जांजगीर के पूर्व कलेक्टर जनक पाठक पर तत्काल कार्रवाई की गयी है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल को उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिये हैं।

बतादे की IAS अधिकारी व जांजगीर के तत्कालीन कलेक्टर पाठक पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने वर्तमान कलेक्टर यशवंत कुमार से लिखित शिकायत में कहा है कि आईएएस पाठक ने 15 मई को अपने चैम्बर में दुष्कर्म किया। महिला ने जानकारी दी कि कलेक्टर ने एक बार नहीं बल्कि कई बार सम्बन्ध बनाया। महिला ने शिकायत में कहा है कि इस दौरान तत्कालीन कलेक्टर ने एनजीओ के लिए बड़ा काम देने का आश्वासन भी दिया। साथ ही उनके पति को कॅरियर प्रमोशन देने का भी प्रलोभन दिया था लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन देते रहे पर उनका कोई काम नहीं किया । यही वजह है कि यह कदम उठाना पड़ा ,फिलहाल जांजगीर के पूर्व कलेक्टर के खिलाफ पुलिस ने धारा 376, 506, 509, के तहत मामला दर्ज कर लिया है

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

वन विभाग ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां ,,  कोरोना महामारी में शासन के  दिशा-निर्देशों को दरकिनार कर वन विभाग का जंगल में प्रशिक्षण कैम्प आयोजित ,,  DFO की मौजूदगी में चली जंगल मे चिकन पार्टी ,,

Fri Jun 5 , 2020
वन विभाग ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां ,, कोरोना महामारी में शासन के दिशा-निर्देशों को दरकिनार कर वन विभाग का जंगल में प्रशिक्षण कैम्प आयोजित ,, DFO की मौजूदगी में चली जंगल मे चिकन पार्टी ,, कोरबा(पाली) // विश्व वैश्विक नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम को लेकर केन्द्र […]

You May Like

Breaking News