सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबर को लेकर टीएस सिंहदेव ने जाहिर की नाराजगी,, कहा प्रदेश में कोरोना से 6 हजार लोगों की मौत जैसी बातें नही कही मैंने,, एक्सपर्ट के आंकलन के आधार पर कोरोना संक्रमण बढ़ने की बात कहता आ रहा हूं ,, कुछ लोग मेरे नाम से अफवाह उड़ा रहे !

रायपुर // छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया में चल रही अपनी एक खबर को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि कोरोना से छत्तीसगढ़ के 6 हजार लोगों की मौत की बातें मेरे द्वारा नहीं कही गई है, सिंहदेव ने कहा कि आज मैंने ऐसा कोई बयान ही नहीं दिया है, दो महीने पहले शोधकर्ताओं ने जो अनुमान लगाया था, उसके आधार पर तैयारी को लेकर मैंने बातें कही थी, कहा था कि कोरोना संक्रमण से लड़ने स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। सिंहदेव ने कहा कि कुछ लोग मेरे नाम से अफवाह उड़ा रहे हैं ।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक्सपर्ट का आंकलन है कि कोरोना छत्तीसगढ़ में 30 फीसदी तक पहुँच सकता है, मेरा अनुमान 10 फीसदी तक का है, मैं एक्सपर्ट के आंकलन के आधार पर कोरोना के संक्रमण बढ़ने की बात कहते आ रहा हूँ, कोरोना से जंग लड़ने राज्य सरकार पर्याप्त व्यवस्था कर रही है । मैं तो पहले से ही ये बताते आया हूं कि हमारे जो शोधकर्ता है, जो विश्व स्तर के हैं देश के हैं हमारे राज्य के हैं उनके अनुमान हैं उनको आपके सामने रखता हूं. उनके शोध के आधार पर ही हम कुछ तैयारी कर चुके हैं और कुछ कर रहे हैं।

टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना जैसे मामले पर मेरे बिना बोले मेरे नाम से कुछ भी न चलाएं, लगातार मेरे पास फ़ोन आ रहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया में मेरे नाम से करोना से 6 हजार लोगों के मरने की ख़बर चलाए जा रहे हैं, वे ऐसा न करें । कोरोना संकट के समय ऐसी खबरों से बचना चाहिए ।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

श्रीराम केयर हॉस्पिटल में भर्ती युवती के साथ दो वार्डबॉय ने किया बलात्कार ,, ? वेंटिलेटर पर है पीड़िता ,, पिता ने पुलिस में की शिकायत ,, मामले को दबाने कुछ लोग सक्रिय !

Sun May 24 , 2020
बिलासपुर // अमेरी रोड स्थित श्रीराम केयर अस्पताल में इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ गैंग रेप की शिकायत ने इस अस्पताल प्रबंधन को शक के दायरे में ला खड़ा किया है। इस अस्पताल में भर्ती इंजीनियरिंग छात्रा के पिता ने पुलिस से […]

You May Like

Breaking News