आईजी और एसपी के निर्देश के बाद जागे थानेदार अब अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगो पर कर रहे लगातार कार्यवाही… 2 दिनों में जुआ, सट्टा गांजा, अवैध शराब के कई मामले दर्ज…

नशे और आपराधिक तत्वों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का अभियान… जुआ सट्टा पर हो रही लगातार कार्रवाई …

पिछले 2 दिनों में 25 आरोपियों से 180 लीटर अवैध शराब जप्त… एनडीपीएस के 14 मामलों में 135 किलोग्राम गांजा जप्त…

जुआं एवं सट्टा के 70 से अधिक प्रकरणों में 100,000 से अधिक की रकम जप्त और लाखों की सट्टा पट्टी पकड़ाई…

बिलासपुर // आईजी और एसपी के निर्देश के बाद जागे थानेदार अब अपने अपने क्षेत्रों में लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही कर रहे है। पिछले 3 दिनों में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे जुआं, सट्टा, अवैध शराब व नशीली दवाइयों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, साथ ही नशीली नशीली दवाओं जैसे टेबलेट इंजेक्शन सुलोशन बेचने वालों को भी हिदायत भी दी जा रही है ।

इस अभियान के तहत थाना कोनी मे 2 प्रकरण में 6 लीटर देशी एवं 1 लीटर अंग्रेजी शराब, थाना कोटा में 3 प्रकरण में 48 लीटर महुआ शराब ,थाना रतनपुर में 4 प्रकरण में 35 लीटर महुआ शराब, थाना मस्तूरी में 5 प्रकरण में 3 लीटर महुआ एवं 6 लीटर देसी शराब ,थाना हिररी में 3 प्रकरण में 30 लीटर महुआ शराब ,थाना तखतपुर में एक प्रकरण में 7 लीटर महुआ शराब ,थाना बिल्हा में 2 प्रकरण में 12 लीटर देसी शराब, थाना सीपत में एक प्रकरण में 3 लीटर महुआ शराब, थाना पचपेड़ी में एक प्रकरण में 4 लीटर महुआ शराब ,थाना सकरी में एक प्रकरण में 7:30 लीटर शराब जप्त की गई । इस प्रकार कुल 22 आरोपियों से लगभग 165 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

एनडीपीएस एक्ट पर हुई कार्यवाही…

एनडीपीएस के प्रकरण में सिविल लाइन में 1 प्रकरण, सकरी में 2 प्रकरण, थाना सरकंडा में 3 प्रकरण ,थाना तखतपुर में एक प्रकरण ,थाना सिरगिट्टी में 5 प्रकरण, थाना रतनपुर में एक प्रकरण एवं थाना कोटा में एक प्रकरण दर्ज किया गया । कुल 14 प्रकरणों में आरोपियों से लगभग 135 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया ।

जुएं, सट्टे पर 1 लाख नगद तो लाखों की सट्टापट्टी जप्त…

जुआं एवं सट्टा अधिनियम के तहत थाना सिविल लाइन में 3 प्रकरण ,थाना सरकंडा में 16 प्रकरण , थाना तार बाहर में 4 प्रकरण , थाना सिरगिट्टी में 15 प्रकरण , थाना सकरी में 8 प्रकरण , थाना तोरवा में 7 प्रकरण , थाना तखतपुर 2 प्रकरण , थाना पचपेड़ी एक प्रकरण , जप्त की गई कुल 70 प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर लगभग 1 लाख रुपये जप्त किए गए तथा लाखों की सट्टा पट्टी भी जप्त की गई । इस अभियान के अंतर्गत नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भी थाना सिविल लाइन से 30 नग कफ सिरप एवं 28 नाग इंजेक्शन जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पूरे अभियान में कुल 104 अपराध दर्ज कर 134 से अधिक अवैध कार्य में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

सुलोशन विक्रेताओं को दी समझाईस…

अभियान के दौरान थाना तोरवा एवं थाना सिरगिट्टी में सुलोशन बेचने वाले एवं टायर दुकान वालों को बुलाकर समझाइश दी गई कि किसी भी नाबालिक को सुलोशन किसी भी स्थिति में ना दिया जाए इस हेतु इनसे संकल्प पत्र भी भरवाया गया ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

पुलिस विभाग की बहुप्रतीक्षित तबादला सूची आखिकार जारी हुई... बदले गए 40 एसपी... बिलासपुर अब दीपक कुमार झा की जिम्मेदारी तो प्रशांत अग्रवाल दुर्ग के होंगे एसपी... देखे पूरी सूची...

Wed Jun 30 , 2021
छत्तीसगढ़ // प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की तबादले की बहुप्रतीक्षित सूची आखिरकार जारी कर दी गयी। राज्य शासन ने 40 पुलिस पुलिस अधीक्षको का ट्रांसफर किया है इसमें बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल को अब दुर्ग की कमान सौंपी गई है तो बिलासपुर की अब दीपक कुमार झा को जिम्मेदारी दी […]

You May Like

Breaking News