आईजी दीपांशु काबरा ने की सड़क पर उपले बनाने वाली बुजुर्ग महिला की मदद, रक्षा टीम के माध्यम से पहुंचाया परीजनों तक, आईजी से ट्विटर पर मांगी गई थी…

बिलासपुर // आईजी दीपांशु काबरा ने की सड़क पर उपले बनाने वाली बुजुर्ग महिला की मदद, रक्षा टीम के माध्यम से पहुंचाया परीजनों तक, आईजी से ट्विटर पर मांगी गई थी मदद। महिला अपने परिवार से मिलकर बहुत खुश हुई और बिलासपुर पुलिस और रक्षा टीम को मदद के लिए आभार व्यक्त किया।

आपको बतादें की आईजी दीपांशु काबरा के ट्विटर हैंडल पर #HelpChain के माध्यम से अंकिता@AnKita द्वारा एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के लिए मदद मांगी गई थी। जो कि जीवन यापन के लिए सड़क पर उपले बनाती है। ट्वीट में लिखा गया था कि दादी किसी से मदद भी नही माँगती पर । क्या हम बिना मांगे उनकी मदद नही कर सकते ? इस ट्विट पर आईजी ने रिट्वीट कर तत्काल बुजुर्ग महिला की मदद व जानकारी जुटाने के लिए रक्षा टीम को रवाना किया गया। टीम के द्वारा सीपत व सरकंडा थाना क्षेत्रों में जानकारी जुटाई गई। पता चला कि बुजुर्ग महिला जो कि मोपका स्थित चुन्नी तालाब में पन्नी और कपड़े का घेरा लगाकर रह रही थी। पूछताछ करने पर पता चला कि असहाय बुजुर्ग महिला का नाम मथुरा बाई है और महिला के पति की मृत्यु 15 वर्ष पूर्व हो चुकी है और एक बेटा है जो अपनी मां को साथ नही रखना चाहता था, इसलिए बुजुर्ग महिला अपने परिवार पर बोझ न बनते हुए चुपचाप परिवार सुख त्याग कर यहाँ वहां रहने लगी। एक वर्ष पूर्व वह अपने मायके में भी रहती थी, लेकिन वहाँ उसके साथ दुर्व्यवहार होने के कारण वहां से भी निकल कर वह वर्तमान में मोपका चुन्नी तालाब के पास रह कर अपना गुजर बसर कर रही थी। जिसे उसके ससुराल नेवरा लेकर गए उसके देवर से बातचीत भी की, परन्तु बुजुर्ग महिला वहां नहीं रहना चाहती थी।

बुजुर्ग महिला ने कोटा में अपनी बड़ी बहन के साथ रहने की बात कही तो रक्षा टीम ने उसे पहले खाना खिलाकर फिर बुजुर्ग महिला की इच्छा अनुसार उसकी बड़ी बहन लक्ष्मी के घर लमेर थाना कोटा ले जाकर उसकी बड़ी बहन से मिलवाया। महिला अपने बड़ी बहन और परिवार से मिलकर बहुत खुश हुई और बिलासपुर पुलिस और रक्षा टीम बिलासपुर को धन्यवाद दिया।

बिलासपुर रेंज दीपांश काबरा के अभिनव पहल और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में रक्षा टीम निरन्तर महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा और जागरुकता हेतु सदैव तत्परता से कार्य कर रही है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

छत्तीसगढ़ : गृहमंत्री के विशेष सहायक ने एसपी, सीएसपी व टीआई के विरुद्ध जांच करने डीजीपी को लिखा पत्र... सांठगांठ कर एफआईआर से आरोपी का नाम हटाने का मामला... विभाग में मचा हड़कंप...

Sun Nov 8 , 2020
बिलासपुर //अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी के द्वारा प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को 18 सितंबर को एक शिकायत की गई है। शिकायत में।कहा गया है कि 20 लाख रुपए लेकर सिविल लाइन थाना बिलासपुर के अपराध क्रमांक 801/ 2019 अंतर्गत धारा 506, 34 भा०द० वि० एवं धारा 3(1) […]

You May Like

Breaking News