उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने जीता इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले… ट्राफी के साथ ही 25 लाख रुपए नगद और एक चमचमाती स्विफ्ट कार, इनाम में मिली…

उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने जीता इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले….

ट्राफी के साथ ही 25 लाख रुपए नगद और एक चमचमाती स्विफ्ट कार, इनाम में मिली… अरुणिता कांजीलाल रही दूसरे स्थान पर….

अगस्त, 16/ 2021, बिलासपुर

मुंबई : इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को हुआ। जावेद अली, मीका सिंह और सुखविंदर सिंह जैसे खास मेहमानों के साथ टॉप 6 में शामिल कंटेस्टेंट के परफॉरमेंस के बीच यह 12 घंटे लंबा एपिसोड रहा है। छह फाइनलिस्ट पवनदीप राजन, निहाल टौरो, अरुणिता कांजीलाल, शनमुखप्रिया, सायली कांबले और मोहम्मद दानिश थे और आखिरकार पवनदीप राजन ने यह सीजन जीत लिया है।

लंबे 12 घंटे के ग्रैंड फिनाले और कई दिग्गज मेहमानों की मौजूदगी के बीच होस्ट आदित्य नारायण ने सबकी दिल की धड़कने बढ़ाते हुए इंडियन आइडल 12, 2021 के विजेता की घोषणा की। इसके अलावा अरुणिता कांजीलाल दूसरे, सायली कांबले ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि मोहम्मद दानिश, निहाल टौरो और शनमुखप्रिया चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहे।

इंडियन आइडल का सीजन 12 जीतने के साथ पवनदीप राजन को सिगिंग रियलिटी शो की ट्रॉफी तो मिली ही लेकिन इसके साथ ही 25 लाख की इनाम राशि और साथ ही एक चमचमाती मारुति स्विफ्ट कार भी दी गई। पवनदीप के नाम की घोषणा होते ही मौके पर मौजूद उनके माता-पिता और परिजनों की आंखों से आंसू छलक पड़े।

इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में सुप्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह, मीका सिंह, अमित मिश्रा, कुमार शानू, जावेद अली, अलका याज्ञनिक, उदित नारायण जैसे कई संगीत जगत के दिग्गज मौजूद थे, जिन्होंने अपनी सुरीली अदाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

मेघालय में पूर्व विद्रोही नेता की मौत के बाद भड़की हिंसा... मंगलवार सुबह तक के लिए लागू हुआ कर्फ्यू

Mon Aug 16 , 2021
मेघालय में पूर्व विद्रोही नेता की मौत के बाद भड़की हिंसा… मंगलवार सुबह तक के लिए लागू हुआ कर्फ्यू… अगस्त, 16/ 2021, बिलासपुर शिलांग : मेघालय में पूर्व विद्रोही नेता चेरिशस्टार फील्ड थांगख्यू की मौत पर हिंसा बढ़ती जा रही है. विरोध कर रहे लोगों ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड […]

You May Like

Breaking News