एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल ने शासकीय हाईस्कूल चिंगराजपारा में बांटा साउंड सिस्टम ।

बिलासपुर // श्रद्धा महिला मण्डल सामाजिक उन्नयन की दिषा में कदम बढ़ाते हुए श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा पुष्पिता पण्डा के नेतृत्व में व उपाध्यक्षा सुमन झा , श्रीमती संगीता शर्मा, शीनू निगम, पिंकी प्रसाद के निर्देषन व सचिव महिमा गुप्ता, डोलन डे, शालू साहू व लिता पटनायक की उपस्थिति में शासकीय हाईस्कूल चिंगराजपारा में जाकर वहां विद्यालय का अवलोकन किया एवं विद्यार्थियों से मिलकर उनकी आवश्यकताओं का जायजा लिया।

श्रद्धा महिला मण्डल की पुष्पिता पण्डा, उपाध्यक्षा सुमन झा , श्रीमती संगीता शर्मा, शानू निगम, पिंकी प्रसाद ने इस शासकीय हाईस्कूल चिंगराजपारा के विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु साऊण्ड सिस्टम, एम्पलीफायर 250 वाट, 2 साऊण्ड बाक्स, 2 सेट माईक प्रदान किया गया जिससे यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके तथा दैनिक प्रार्थना व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां सुचारू रूप से सम्पादित हो सके।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाए गए क्राफ्ट सामानों की प्रदर्शनी का अवलोकन श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा, उपाध्यक्षागण एवं सदस्याओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

शहीदों और योद्धाओं के सम्मान में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया शनिवार को ।

Sat Dec 7 , 2019
बिलासपुर // शहीदों और योद्धाओं के सम्मान में हर वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र झंडा दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर शनिवार को कलेक्टोरेट में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ.संजय अलंग और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सेना के […]

You May Like

Breaking News