कोपरा में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा… 2 नाबालिगों सहित 5 आरोपी गिरफ्तार…

कोपरा में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा… 2 नाबालिगों सहित 5 आरोपी गिरफ्तार…

सितंबर, 03/ 2021, बिलासपुर

शहर से लगे कोपरा जलाशय के पास अधजली और रकतरंजिश लाश मिलने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है, पकड़े गए आरोपियों में 2 नाबालिग है।

पुरानी रंजिश को लेकर उसलापुर निवासी गौरव देशमुख पिता स्व. आकाश देशमुख उम्र 23 वर्ष युवक की हत्त्या कर उसकी लाश की पहचान छिपाने के लिए जलाकर खार किनारे लाश मिलने के बाद सकरी पुलिस मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।जहाँ सकरी पुलिस हत्या का मामला कायम इसकी पातसाजी में जुट गई थी और 24 घंटे के भीतर इस हत्त्या में शामिल पांच लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जप्त कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सकरी थाना क्षेत्र के कोपरा जलाशय के पास खार में एक लाश मिली जो प्रथम दृष्टया हत्त्या का मामला पुलिस को होना प्रतीत हुआ जिसके बाद हत्या का मामला कायम उच्च अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया और इस दिशा में अपने सूचना तंत्र को मजबूती देते हुए इस दिशा में आगे हत्या की पतासाजी में जुट गए जहाँ मुखबिर से सूचना मिली और उसी सूचना पर सकरी पुलिस ने कुछ युवकों को थाना लेकर आई।

और पूछताछ करने लगी जहाँ पर अनुराग सिंह राजपूत उर्फ अन्नू ठाकुर पिता विजय सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष वैष्णवी विहार उसलापुर,गोलूदास मानिकपुरी पिता कन्हैया दास मानिकपुरी उम्र 30 अटल आवास सकरी,अरमान टेंगवार पिता तुलाराम टेंगवार उम्र 30वर्ष हिर्री निवासी और दो अपचारी बालक ये पांचों पुरानी रंजिश को लेकर उसको शराब पिलाने के नाम पर ऑटो में बैठा कर कोपरा जलाशय ले गए और बेसबॉल स्टीक,रिंग पाना ऑपरेशन ब्लेड से उस पर ताबड़ तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिए उसके पास उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके कपड़े उतार कर उसके ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दिए।वही सभी आरोपी उसके कपड़े और हत्त्या में प्रयुक्त हथियार को रायपुर रोड के सड़क किनारे गड्ढा कर उसमे छिपा दिए।पुलिस इनकी निशानदेही में सभी चीजों को बरामद कर जप्त कर ली और आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

हैदराबाद से लिंक नही मिलने से फिर अटकी केंद्र की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना...

Fri Sep 3 , 2021
हैदराबाद से लिंक नही मिलने से फिर अटकी केंद्र की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना… सितंबर, 03/ 2021, बिलासपुर केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना 1 सितंबर से शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली गयी थी परन्तु हैदराबाद की कंपनी से डेटा लिंक नही मिलने […]

You May Like

Breaking News