खनिज विभाग के कार्यवाही… अवैध उत्खनन, परिवहन में लगे दर्जन भर से ज्यादा हाइवा, पोकलेन, जेसीबी जप्त… 23 मामले दर्ज… सवा लाख की पेनाल्टी…

बिलासपुर, दिसंबर, 08/2021

खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालो पर कार्यवाही करते हुए दर्जनभर से ज्यादा हाइवा, जेसीबी, पोकलेन जप्त किये है और उन पर जुर्माना लगाया है। खनिज विभाग से मिली जानकारी की पिछले कुछ दिनों से अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के मामलों में कार्यवाही करते हुए 23 मामले दर्ज किए गए है। जिनमे 5 मामलो में 1 लाख 24 हजार की वसूली की गई है और बाकी के 18 प्रकरणों में कार्यवाही जारी है। खनिज अधिकारी ने बताया कि मिट्टी मुरुम की अवैध उत्खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थी टीम को मौके पर भेजा गया तो रमतला में 1हाइवा 1 पोकलेन मशीन से खनिज मिट्टी, मुरुम का उत्खनन किया जा रहा था । मौके पर संबंधित दस्तावेज ना मिलने पर अवैध खुदाई में लगे वाहनों को जप्त कर प्रकरण दर्जन किया गया। इसी तरह ग्राम सांधीपारा रतनपुर में अवैध उत्खनन की मौका जांच के दौरान एक ट्रैक्टर को पत्थर का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर उसे जप्त कर रतनपुर थाने में रखा गया है।

तुर्काडीह पुल के पास रेत की अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिस पर खनिज टीम ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए 2 ट्रैक्टरों को जप्त किया ही। ग्राम सैदा में के आसपास मिट्टी खुदाई की शिकायत पर ग्राम पोड़ी में 2 हाइवा को अवैध उत्खनन मामले में जप्त किया गया है। इसके साथ ही लोफन्दी में रेत का भंडारण के मामले में एक जेसीबी को जप्त कर सील कर प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अलावा ग्राम कोई, सेंदरी, मंगला, निरतु, जोगीपुर, क्षेत्र में 14 वाहनों को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

सड़क हादसे में 3 की मौत... उसलापुर ओवरब्रिज से नीचे गिरी महिलाएं...

Wed Dec 8 , 2021
बिलासपुर, दिसंबर, 08/2021 मंगलवार की देर रात उसलापुर ब्रिज पर मोटरसाइकिल सवार को कार ने अपनी चपेट में ले लिया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर बैठी 2 महिलाएं उछलकर कर पुल से नीचे गिर गयी जिसमे एक कि मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी महिला को […]

You May Like

Breaking News