चिटफंड पर बड़ी कार्यवाही : GN गोल्ड कंपनी के फरार डायरेक्टर को हरियाणा से बिलासपुर पुलिस ने धरदबोचा… करोड़ो की ठगी के 16 मामले कई थानों में है दर्ज… 2 डायरेक्टर पुणे से पहले ही हो चुके है गिरफ्तार…

राज्य के विभिन्न जिलों में रकम दुगनी करने का झांसा देकर लोगो से करीब 5 करोड़ की बड़ी रकम लेकर रफूचक्कर होने वाले चिटफंड कंपनी के एक डायरेक्टर को पकड़ा है। चिटफंड मामले में बिलासपुर जिले की अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने 16 प्रकरणों के करोड़ों के चिटफंड ठगी के मामले के आरोपी जीएन गोल्ड कंपनी का डायरेक्टर नरेंद्र सिंह हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बिलसागुड़ी में खुलासा करते हुए बताया कि जिले में आरोपी कंपनी द्वारा लगभग 5 करोड़ की ठगी’ की गई और आरोपी के विरुद्ध जिले में 7 अपराध है दर्ज। आरोपी कंपनी के द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 16 अपराध में लगभग करोड़ों की ठगी की गई है। चिट फंड के मामले में बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बतादें की कुछ दिनों पहले ही बीएन गोल्ड कंपनी के 2 डायरेक्टरों को पुणे से गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया था ।

एसएसपी झा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने चिटफंड कंपनियों के आड़ लेकर रकम दुगनी करने जैसे झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ कर कड़ी कार्यवाही और पीड़ितों लोगो को रकम वापस दिलाने के निर्देश दिए हैं। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद चिटफंड के डायरेक्टरो की तलाश करने टीम को दिल्ली और हरियाणा भेजा गया जहां से उन्हें पुलिस टीम ने चिटफंड कंपनी जीएन गोल्ड के फरार डायरेक्टर नरेंद्र सिंह निवासी हरियाणा से पकड़ कर ले आई।

कई जिलों के थानों में दर्ज है ठगी के मामले…

जीएन गोल्ड कम्पन्नी के खिलाफ बिलासपुर जिले के थाना तोरवा, बिल्हा, रतनपुर, तखतपुर, सरकंडा, मस्तूरी, कोटा में 07 प्रकरण दर्ज है जिसमे विवेचना जारी है। साथ ही आरोपियों से संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर कुर्की कार्यवाही की प्रक्रिया की जाएगी। साथ ही प्रदेश के अन्य जिले जिनमे धमतरी, कोरबा, सूरजपुर, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा शामिल हैं जहां कुल 09 (कुल 16) अपराध दर्ज है। जिसमें जिले में दर्ज अपराध में ग्राहकों से ठगी गई रकम लगभग 5 करोड़ रुपये है।

इस पूरी कार्यवाही में एसएसपी दीपक झा ने टीआई कलीम खान के नेतृत्व में टीम गठित कर हरियाणा और दिल्ली रवाना की। टीम में एएसआई संतोष पात्रे, आरक्षक सैय्यद अली, मुकेश वर्मा और नवीन एक्का शामिल रहे। वहीं, साइबर सेल की टीम उन्हें तकनीकी मदद करती रही।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

देश ही नही दुनिया को रहता है राऊत नाच महोत्सव का इंतजार... सियाराम कौशिक व सभापति अंकित गौरहा जमकर थिरके... कहा-अपनी संस्कृति पर गर्व...

Thu Dec 2 , 2021
देश ही नही दुनिया को रहता है राऊत नाच महोत्सव का इंतजार..सियाराम कौशिक व सभापति अंकित गौरहा जमकर थिरके..कहा-अपनी संस्कृति पर गर्व बिलासपुर , दिसंबर, 12/2021 जिला पंचायत क्षेत्र के हरदीकला में राऊत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज कांग्रेसी नेता भी जमकर थिरके । फ़री […]

You May Like

Breaking News