छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसदों का आरोप…केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ सरकार की लापरवाही के कारण जनता को नहीं मिल पा रहा है योजनाओं का लाभ… सांसदों ने केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से कि छत्तीसगढ़ सरकार की शिकायत…

छत्तीसगढ़ के सांसदों ने केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से कि छत्तीसगढ़ सरकार की शिकायत…

सांसदों ने कहा केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ सरकार की लापरवाही के कारण जनता को नहीं मिल पा रहा है योजनाओं का लाभ…

बिलासपुर (शशि कोन्हेर) // छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसदों ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकार की लापरवाही की वजह से राज्य की जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है। संसद भवन में राज्य के बीजेपी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर इस मुद्दे को केंद्र सरकार के संज्ञान में लाने की कवायद की है।

बीजेपी सांसद अरुण साव, सुनील सोनी, विजय बघेल, मोहन मंडावी और गोमती साय ने केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात में कहा कि केंद्र सरकार ग्राम पंचायतों के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु वित्त राशि उपलब्ध कराती है, किन्तु राज्य सरकार उक्त राशि से भी ग्राम पंचायतों को वंचित कर रही है। राज्य सरकार ने 14वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग क्वारंटाइन सेंटरों और गौठान में खर्च की है। सांसदों ने मांग की है कि उक्त राशि को राज्य सरकार वापस करें, ताकि इस राशि का उपयोग अपने मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए खर्च कर सके।

सांसदों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गांवों में विकास के जो भी कार्य हो रहे हैं, वह केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत मनरेगा एवं अन्य योजनाओं की राशि से ही हो रहे हैं। राज्य सरकार का इसमें एक भी रुपए का योगदान नहीं है। राज्य सरकार मनरेगा सहित अन्य केन्द्रीय योजनाओं की राशि में भारी अनियमितता कर अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन में लगा रही है। भारत सरकार की योजनाओं की राशि का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। मनरेगा की राशि नियमतः ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा द्वारा प्रस्तावित कार्यों पर ही खर्च किया जाना है।

सांसदों ने कहा कि देश में मोदी सरकार बनने के बाद गरीबों को छत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई, लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इस योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्यांश नहीं दे रही है। इससे नए आवास स्वीकृत नहीं हो रहे हैं। इस योजना से राज्य की जनता वंचित हो रही है। सांसदों ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से भी राज्य के किसानों को वंचित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके, इस दिशा में उपाय किए जाने की आवश्यकता है ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में बन रहा है दहशत का वातावरण, राज्य सरकार नियंत्रण करने में हो रही नाकाम : नारायण चंदेल

Tue Sep 22 , 2020
कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में बन रहा है दहशत का वातावरण, राज्य सरकार नियंत्रण करने में हो रही नाकाम : नारायण चंदेल जांजगीर-चाम्पा // छग विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष, जांजगीर-चाम्पा विस क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोविड-19 कोरोना […]

You May Like

Breaking News