जिला पंचायत क्षेत्र का विकास व ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान ही मेरी प्राथमिकता – अंकित गौरहा… बिल्हा के ग्राम पंचायत मगरउछला में नाली और सीसी रोड सहित 10.50 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन….

जिला पंचायत क्षेत्र का विकास व ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान ही मेरी प्राथमिकता – अंकित गौरहा…

बिल्हा के ग्राम पंचायत मगरउछला में नाली और सीसी रोड सहित 10.50 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन….

बिलासपुर, मार्च, 10/2022

बरसात के समय पंचायतों में पानी निकासी के साथ ही जर्जर सड़क में चलना मुश्किल हो जाता है। इससे ग्रामीणों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत मगरउछला के ग्रामीणों को अब इन समस्याओं से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। ये बातें जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बुधवार को बिल्हा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मगरउछला में नाली और सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन करते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम पंचायत मगरउछला में नाली नहीं होने के कारण ग्रामीणों को खासकर बरसात के समय में पानी निकासी की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। बरसाती पानी के कारण कच्ची सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है। इससे ग्रामीणों को बरसात के में दोहरी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मगरउछला सरपंच मायाबाई अशोक यादव ने उन्हें ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया था।

उन्होंने पंचायत की समस्या को ध्यान में रखते हुए मगरउछला में नाली और सीसी रोड निर्माण के लिए प्रयास किया। जिससे पंचायत में 4.5० लाख रुपए नाली और 6 लाख रुपए सीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृत हुए हैं। यह राशि पंचायत को आवंटित कर दी गई है। उन्होंने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य समय पर पूरा करने की बात कही है, ताकि बरसात से पहले ग्रामीणों को नाली और सीसी रोड की सौगात मिल जाए। भूमिपूजन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर आमजनों को सहूलियत पहुंचाने की बात कही।

इस कार्यक्रम में जितेंद्र कौशिक,पूर्व जनपद सदस्य गौरीशंकर यादव,मगरउछला सरपंच माया बाई अशोक यादव,हरदीकला के उपसरपंच उकेश वर्मा, विनोद कौशिक व ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित एक परिचर्चा कार्यक्रम...

Thu Mar 10 , 2022
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित एक परिचर्चा कार्यक्रम… छत्तीसगढ़, खैरागढ़, 10/2022 प्रयत्न की ऊँचाई जहाँ बड़ी हो जाती है, वहां लक्ष्य छोटा हो ही जाता है। भारतीय स्त्री ने अपनी योग्यता और क्षमता से इस वाक्य को सही साबित किया है। उक्त बातें इंदिरा कला […]

You May Like

Breaking News