जोगी कांग्रेस की मुश्किलें कम नही हो रही… अमित के बाद अब ऋचा जोगी का नामांकन निरस्त… छानबीन समिति अमित जोगी पर FIR के दिये आदेश…

बिलासपुर // छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट मरवाही विधानसभा से जोगी कांग्रेस को चुनाव के पहले ही बड़ा झटका लगा है, वही जोगी परिवार की मुश्किलें कम होते नजर नही आ रही है। JCCJ के अध्यक्ष अमित जोगी के नामांकन निरस्त होने के बाद अब उनकी पत्नी ऋचा जोगी का भी नामांकन निरस्त कर दिया गया है, जिसके बाद अब उपचुनाव में जोगी परिवार से कोई भी चुनाव नही लड़ पायेगा साथ ही अब उनके भविष्य में भी किसी तरह के चुनाव लड़ने को लेकर संशय है। ऋचा जोगी के नामांकन को विधि सम्मत नही होने का हवाला दिया जा रहा है। इससे पहले नीला छानबीन समिति ने ऋचा के जाति प्रमाणपत्र को निलंबित किया था। अब सवाल उठता है कि मरवाही सीट से JCCJ से उम्मीदवार कौन होगा या पार्टी चुनाव से पीछे हटेगी बहरहाल हाईप्रोफाइल सीट को लेकर लोगो के बीच अटकलों का दौर जारी है।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी का एक बयान सामने आया है। अमित जोगी ने कहा है कि जोगी को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था। सरकार के पास यही हथकंडा बचा था। मेरे परिवार को राजनैतिक रूप से खत्म करने की साजिश की जा रही है, लेकिन आखिरी सांस तक मरवाही की जनता की जोगी परिवार सेवा करेगी। उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार को लेकर कहना है कि प्रत्याशी कौन होगा इसका फैसला कोर कमेटी में किया जायेगा। हम इस मामले को आगे कोर्ट में ले जाएंगे।

अमित जोगी पर दर्ज हो सकती है एफआईआर…

JCCJ के अध्यक्ष अमित जोगी के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज करने की बात कही जा रही है। उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने अमित जोगी पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं । छानबीन समिति ने अपने जाँच आदेश में कहा है कि अमित जोगी कंवर आदिवासी नहीं है । अमित जोगी ने कंवर आदिवासी का जाति प्रमाण पत्र बनवाने में धोखेबाजी की है, इसलिए उनका जाति प्रमाणपत्र रद्द किया गया, अब कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

मरवाही उपचुनाव : कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और विधायक शैलेश पांडेय का धुआंधार प्रचार... जनसंपर्क और रैली के जरिये दक्षिण मरवाही में जीत के लिए लगाया जोर

Sat Oct 17 , 2020
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और विधायक शैलेश पांडेय ने किया धुआंधार प्रचार… जनसंपर्क और रैली के जरिये दक्षिण मरवाही में जीत के लिए लगाया जोर… मरवाही // मरवाही उपचुनाव को लेकर प्रचार तेज हो चुका है । नामांकन के बाद सभी पार्टी के प्रत्याशी प्रचार में जुट गए है […]

You May Like

Breaking News