ट्रेन में अभद्र बर्ताव करने वाले यात्रियो की रेल यात्रा पर लगेगी पाबंदी …खराब बर्ताव के कारण विमानन कंपनियों की पाबंदी झेल रहे लोगों पर ट्रेनों में भी लगेगा प्रतिबंध…

देश की विमानन कंपनियों के समान अब भारतीय रेलवे भी ट्रेन में खराब बर्ताव या अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों की रेल यात्रा पर प्रतिबंध लगाएगी। रेलवे में इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।हालांकि इस बात की जानकारी नही मिल पॉई है कि रेलवे यह नियम कब से लागू करने जा रहा है और खराब बर्ताव के दोषी लोगों पर कितने समय (माह) के लिये पाबंदी लगाई जायेगी। दरअसल विमानों की तरह ही देश की ट्रेनों में भी समय समय पर कुछ यात्रियो द्वारा अन्य यात्रियो अथवा रेल कर्मियों से अभद्र बर्ताव कर हंगामा खड़ा कर दिया जाता है।। हाल ही में एक विमानन कंपनी के हवाई जहाज में हुई एक घटना से रेलवे यह पहल करने का विचार कर रही है। हाल में एयर इंडिया से सफर कर रहे वरिश्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ स्टैंडअप कॉमेडियन
कुणाल कामरा के द्वारा दुर्व्यवहार का मामला देश मे जमकर चर्चा में है। विमानन कंपनियो ने इसके कारण कॉमेडियन कुणाल कामरा की हवाई यात्रा पर पाबंदी लगा दी है। ऐसी पाबंदी लगाने वाली कम्पनियो में एयर इंडिया,इंडिगो, गो एयर और स्पाइसजेट सरीखी प्रमुख विमानन कंपेनिया शामिल हैं।
अब इसे देखते हुये भारतीय रेल ने भी देश की ट्रेनों में अभद्र बर्ताव करने वालों की रेल यात्रा प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है। कहा जा रहा है कि इसके साथ ही रेलवे उन लोगो की भी ट्रेनों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है जिन्हें देश की विमानन कंपनियों ने प्रतिबंधित कर रखा है। रेलवे ऐसे लोगो की सूची विमानन कंपनियों से लेकर उसे अपने सिस्टम में डाल देगी जिससे खराब बर्ताव के कारण प्रतिबंधित हुये हवाई यात्रियो को ट्रेन से यात्रा करने की भी मनाही कर दी जाएगी।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

पाकिस्तान के एक मंत्री की अपील से हड़बड़ाए केजरीवाल..तुरंत कहा मोदी हमारे प्रधानमंत्री है और दिल्ली चुनाव हमारा आंतरिक मामला..

Fri Jan 31 , 2020
राजनीति // पाकिस्तान के एक मंत्री चौधरी फयाज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मोदी को हराने की अपील कर चुनावी माहौल में खलबली मचा दी है। इंडिया टी वी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फहाद ने एक ट्वीट कर कहा कि मोदी के कारण इस पूरे […]

You May Like

Breaking News