डीजीपी की दो टूक… जुआ, सट्टा, अवैध शराब के कारोबार पर तत्काल लगाए रोक… थानेदारों पर भी लगाए लगाम… नही तो एसपी होंगे जवाबदार… महिला अपराध, चिटफंड व सायबर क्राइम पर करे कड़ी कार्यवाही…

रायपुर 6 जुलाई // छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जुआ ,सट्टा ,अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध ऑपरेशन क्लीन चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रकार के अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा पाये जाने पर संबंधित जिले के एसपी जिम्मेदार होंगे साथ ही समन्धित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। डीजीपी अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि ‘थोड़े कहे को ज्यादा समझिए’।

डीजीपी डी एम अवस्थी ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए अपराधों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सभी आईजी और एसपी मौजूद रहे।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि महिला विरूद्ध अपराधों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। महिला एवं बाल विरुद्ध अपराधों के लिए बनाई गई सेल शीघ्रता से कार्यवाही करें। जिससे महिला विरुद्ध अपराधों को रोका जा सके। शहर के ऐसे इलाके जो सुनसान हो एवं जहां छेड़खानी की घटनाएं अधिक होती हों वहां पर महिला पुलिस अधिकारियों की ड्यूटि लगायें।अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वयं ऐसे पुलिसकर्मियों की ड्यूटि लगायें जिनका सूचना तंत्र मजबूत हो।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने चिट फण्ड प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये। चिटफंड कम्पनी के संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि सायबर अपराधों पर तत्काल कार्यवाही की जाये। पुराने प्रकरणों को शीघ्रता से जांच कर निराकरण के निर्देश भी दिए।डीजीपी अवस्थी ने विभागीय जांचों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।

बैठक में आईजी गुप्तवार्ता डॉ आनंद छावड़ा, डीआईजी सीआईडी हिमानी खन्ना, एआईजी राजेश अग्रवाल, एआईजी यू बी एस चौहान उपस्थित रहे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

SSP झा ने यातायात अधिकारियों की ली बैठक दिए आवश्यक दिशा-निर्देश...

Wed Jul 7 , 2021
बिलासपुर // जिले के नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जिले के राजपत्रित अधिकारी सहित समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली। एसपी ने मीटिंग में बिलासपुर पुलिस सहित शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था के संचालन को और अधिक सुदृढ़ किए जाने के निर्देश दिए है, जिसमें पुलिस मुख्यालय नया रायपुर […]

You May Like

Breaking News