ड्राई डे पर हरियाणा और एमपी की शराब खपाते 2 तस्कर गिरफ्तार… 33 बोतल ब्रांडेड शराब भी जप्त… आबकारी विभाग ने की कार्यवाही…

बिलासपुर // छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से शराब लाकर यहां खपाने का काम काफी लंबे समय से चल रहा है, बिलासपुर जिले में भी कुछ शराब तस्कर मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उड़ीसा से शराब लाकर यहां खपाने का काम करते है। जिसमे महंगी और ब्रांडेड शराब होती है। कुछ दिनो पहले ही आबकारी विभाग ने ऐसे ही कुछ तस्करों पर कार्यवाही की थी जिनके पास से 9 लाख रुपए कीमत की शराब जप्त की गई थी। आबकारी विभाग शिकायत मिलने पर ऐसे तस्करों पर लगातार कार्यवाही करता रहता है पर फिर भी जिले में अन्य राज्यों से लाई गई अवैध शराब की बिक्री बंद नही हो पा रही है।

आपको बात दें आबकारी आयुक्त छतीसगढ़ निरंजन दास एवं सी एस एम सी एल के प्रबंध संचालक ए पी त्रिपाठी के निर्देश पर दूसरे राज्यों से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में अवैध तरीके से खपाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है…

इसी तारतम्य में जिला बिलासपुर की उपायुक्त आबकारी श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर एवं सहायक आयुक्त आबकारी टी पी भुसाखरे के मार्गदर्शन में 30 जनवरी ड्राई डे के दिन शराब के अवैध धारण और परिवहन के दो महत्वपूर्ण प्रकरण कायम कर मामले में कार्यवाही की गई है। जिसमे तोरवा क्षेत्र से 26 बोतल और श्रीराम प्लाजा सिटी कोतवाली क्षेत्र से 7 ब्रांडेड शराब की बोतल जप्त की गई है। शराब की बोतलें हरियाणा और मध्यप्रदेश में बिक्री लिए है पर उसे छत्तीसगढ़ में लाकर अवैध तरीके से बेच जा रहा था। शिकायत पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए 2 तस्करों को रंगे हाथों शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है और उनसे शराब की बोतलें और परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त की है। आरोपियों के खिलाफ धारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत कार्यवाही की गयीं है।

पकड़े गए आरोपी :

1. गुलाब धामेचा पिता रूपचंद धामेचा, 49 वर्ष, जगमल चौक तोरवा।

जब्ती मात्रा :- (1) 04 बोतल व्हिस्की (RC एवं ब्लेंडर्स) हरियाणा में विक्रय हेतु, 03 लीटर,
(2) 12 ब्लेंडर्स प्राइड (09लीटर)
(3) 10 बोतल रॉयल चैलेंज (7.5 लीटर) कुल जब्ती:- 19.5 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की

2. संजय दोहानी पिता नंद कुमार दोहानी, 35 वर्ष, निवासी श्रीराम प्लाजा, सिटी कोतवाली के बगल में, से ।

जब्त सामग्री:- 100 पाइपर, की 07 बोतल (मध्य प्रदेश में विक्रय हेतु) मात्रा 05.25 लीटर व्हिस्की। सहित

शराब तस्करों को पकड़ने की गई कार्यवाही में आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक धीरज कन्नौजिया एवं रमेश दुबे, तथा आबकारी मुख्य आरक्षक मणिशंकर मिश्रा, राजकुमार कुर्रे HC, आबकारी आरक्षक राजेश्वर सिंह, संजय गुप्ता, नवनीत पाण्डेय, तुलेश्वर राठौर, मुकेश शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

निजीकरण को बढ़ाने वाला जनविरोधी और कॉर्पोरेटपरस्त बजट... छत्तीसगढ़ के आदिवासी हितों के खिलाफ... माकपा

Mon Feb 1 , 2021
रायपुर // केंद्र सरकार द्वारा आज पेश बजट को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अर्थव्यवस्था को निजीकरण की ओर धकेलने वाला जनविरोधी और कॉर्पोरेटपरस्त बजट करार दिया है, जिसमें कोरोना संकट और मंदी की दुहरी मार से जूझ रही आम जनता के लिए महंगाई, बेकारी और आय में गिरावट के सिवा […]

You May Like

Breaking News