नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री लगी पुलिस के हाथ ।।

कबीरधाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों की काफी मात्रा में विस्फोटक समाग्री बरामद, काफी मात्रा में नक्सलियों की दैनिक उपयोग की समाग्री बरामद। रतन लाल डांगी उप पुलिस महानिरीक्षक, रेंज राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवम् लाल उम्मेदसिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत् कबीरधाम पुलिस को नक्सलियों के डम्प बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

नक्सली संगठनो के द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने एवं जान से मारने की नियत से थाना तरेगांव जंगल क्षेत्र के ग्राम धूमाछापर के जंगल में विस्फोट पदार्थ एवं अन्य सामाग्री जमीन में गाड़कर(दबाकर) रखा गया है कि सूचना पर पुलिस पार्टी को संभावित क्षेत्र में रवाना किया गया था। मौका स्थल ग्राम धूमाछापर के पास जंगल में पुलिस पार्टी पहुंचकर सावधानीपूर्वक एवं बारीकी से निरीक्षण करने पर नक्सलियों द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों में प्लास्टिक के बड़ा-बड़ा डिब्बा में भरकर जमीन के अंदर दबाकर रखे विस्फोट पदार्थ एवं अन्य सामाग्री मिला जिसे पुलिस पार्टी द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन करने हुये सुरक्षा औजार से बाहर निकाला।

गड्डे से प्राप्त प्लास्टिक के डिब्बो में नक्सल साहित्य, डेटोनेटर-05 नग, टाप टाईगर बम-02 कार्टून, बंडल तार-05 (जिसमें 01 खुला तार), कुकर-13 नग (जिसमें 03 नग बड़ा कुकर), स्पीटर (छड़ का टुकड़ा)-करीब 05 किलोग्राम लगभग ,कलर प्रिंटर-01 नग मय केबल वायर, कलर इंक-02 नग, ए-4 साईज पेपर-आधा ईस्तमाली, एमशील-16 नग, प्लग साकेट-01 डिब्बा, प्लास्टिक ड्रम बड़ा-02 नग एवं प्लास्टिक छोटा ड्रम-01नग, फेवीकॉल-01 डिब्बा, वर्दी पैंट काला रंग-01 नग, ताल पतरी नीला रंग-01 नग, टीवी डिसी कनवरटर-01 नग, चप्पल काला रंग-01 नग मिला है, जिसे मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त कार्यवाही में कबीरधाम पुलिस बल द्वारा सराहनीय कार्य किये जाने पर डीजीपी डी एम अवस्थी व हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दुर्ग रेंज दुर्ग ने कबीरधाम पुलिस को बधाई दी है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

रतनपुर में होगा प्रदेश स्तरीय पटेल जयंती का समापन समारोह,त्रिपुरा राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे

Mon Sep 23 , 2019
रतनपुर :– लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पखवाड़ा के तहत पूरे प्रदेश में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर 2019 तक उनकी जयंती मनाई जाएगी । इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले में इस बीच स सम्मान वृहद कार्यक्रम किया जाएगा तत्पश्चात समापन समारोह 10, 11 एवं 12 नवंबर 2019 […]

You May Like

Breaking News