नीतू स्वर्णकार ने फैशन फ्यूशन 2021, “मिसेस छत्तीसगढ़” का खिताब किया अपने नाम.. जीत का श्रेय दिया परिवार को…

बिलासपुर // फैशन एफिनिटी 2021,ऑडिशन और कांपीटिशन में मिसेस छत्तीसगढ़ विनर का खिताब बिलासपुर की नीतू सुरेंद्र स्वर्णकार ने अपने नाम करने में सफलता हासिल की। यह कांपीटिशन 3 वर्गों में कराया गया था जिसमें मिस्टर, मिस व मिसेस छत्तीसगढ़ चुना गया है। यह प्रतियोगिता 19 दिसंबर 2019 को शहर के एक मॉल में आयोजित की गई थी। जिसमे लगभग 20 जिलों के 41 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

मिसेज छत्तीसगढ़ का खिताब जीतने वाली नीतू स्वर्णकार ने मीडिया से चर्चा में अपनी खुशी को जाहिर करते हुए यादगार पल पत्रकारों से साझा किये। नीतू स्वर्णकार ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार अपने दोस्तों और अपने पति को दिया । मिसेज छत्तीसगढ़ ने माना कि इन्ही सब के अहम योगदान और आशीर्वाद से उन्हीने इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाबी पाई है।

गौरतलब है विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी संपूर्ण छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में फैशन फयूशन 2021 के लिए अलग-अलग तिथियों में ऑडिसन एवं काम्पिटिशन आयोजित कराया गया था । जिसकी विजेता रही नीतु सुरेन्द्र स्वर्णकार रही । इसके बाद रायपुर क्लब परायसो मारूती लाईफ स्टाईल में 3 मार्च को मिस मिस्टर एवं मिससे छत्तीसगढ़ का प्रतिस्पर्धा आयोजित किया गया था जिसमें अलग-अलग जिलों से तीनों वर्गों के 41 प्रतिभागी शमिल हुए । स्पर्धा के निर्णायक दिन अलग-अलग रांउड में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुझे मिसेस छ.ग. विनर का खिताब दिया गया प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतियोगियो से अलग-अलग सवाल पूछे गये जिसमें मुझसे दो बेटियों की माँ एवं वर्किंग वूमन होने के नाते पूछा गया कि संतान के लिए भगवान और माँ में बड़ा कौन होता है मेरे द्वारा जवाब में माँ उत्तर दिया गया क्यूंकि संतान को जन्म मां ही देती है और मां ही बताती है कि भगवान कौन है और मेरी सफलता में मेरे परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । मीडिया से चर्चा करते हुए मिसेज छत्तीसगढ़ नीतू स्वर्णकार ने कहा की सफलता की कहानी मेरा परिवार है जिन्होंने हर कदम में मेरा साथ दिया है। अपनी इस जीत से गदगद नीतू का कहना है कि उनका अगला पड़ाव मिसेज इंडिया की ओर है और इसके लिए वे तैयारी में जुटी हुई है ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

दो पक्षो के बीच पानी का विवाद... बयान के लिए थाना पहुंची अधेड़ महिला की अचानक बिगड़ी तबियत... उपचार के दौरान महिला की मौत...

Sun Mar 7 , 2021
बिलासपुर // तखतपुर थाना क्षेत्र के गाँव अमने में विगत दिनों हुए दो पक्षो के विवाद मामले में गांव की एक अधेड़ महिला सहित कुछ ग्रामीणों को बयान के लिए थाना बुलाया गया था, बयान शुरू होने के पहले ही थाना परिसर में अचानक महिला की तबियत बिगड़ गयी थाने […]

You May Like

Breaking News