पुलिस विभाग ने करवाया शिव मंदिर का जीर्णोद्धार…

नारायणपुर // सन 1943 में पुलिस थाना निर्माण के बाद पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा निर्माण कराया गया शिव मंदिर जो पुराना पुलिस लाइन, नारायणपुर में स्थित है। यह मंदिर लंबे दिनों से जीर्णशीर्ण हो चुका था। जिसे रोशन लाल गर्ग एवं सीमा गर्ग के विशेष योगदान से तथा रक्षित निरीक्षक दीपक साव एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा श्रमदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर मंदिर के जीर्णोद्धार में अपनी अहम भूमिका निभाई । सबसे खास बात यह है कि इस मंदिर के दीवाल में शिव पार्वती और अर्धनारीश्वर शिव की चित्रकारी आरक्षक चमन निषाद द्वारा किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कल दिनांक 04/10/2020 को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके पिता रोशन लाल गर्ग एवं माता सीमा गर्ग द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना कर हवन कराया गया उसके बाद भंडारा का आयोजन कर सुंदरकांड का पाठ किया गया। बाद श्री गर्ग द्वारा स्कूली बच्चों के साथ मिलकर केक काटकर उपहार बांटे गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव, रक्षित निरीक्षक दीपक साव, रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी सहित रक्षित केंद्र में तैनात अधिकारी/कर्मचारी व उनके परिवार बारी बारी से पूजा, हवन और भंडारा में शामिल होकर श्री गर्ग के सुखमय, निरोगी और दीर्घायु जीवन के लिए कामना किये।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

आईजी दीपांशु काबरा ने ली शहर यातायात व्यवस्था संबंधी बैठक... दिए आवश्यक दिशा निर्देश...

Mon Oct 5 , 2020
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा शहर यातायात व्यवस्था संबंधी यातायात पुलिस की बैठक… बिलासपुर // पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज दीपांशु काबरा द्वारा सोमवार को रेंज कार्यालय में यातायात व्यवस्था संबंधी व सोशल डिस्टेनसिंग नियमो का पालन कराने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस […]

You May Like

Breaking News