प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर कर ली आत्महत्या…घटना के कारणों का नही हुआ खुलासा…पुलिस जांच में जुटी…

बिलासपुर // चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास गुरुवार को तड़के सुबह एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. दोनों एक-दूसरे को पकड़े हुए थे. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जीआरपी ने दोनों शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर रेफरल अस्पताल भेज दिया. दोनों चक्रघरपुर के झरझरा गांव के रहने वाले थे. युवक की पहचान लखीराम गगराई और युवती की पहचान रायमुनि हासंदा के रूप में हुई. दोनों की उम्र 20-22 साल के बीच होगी.
रेलवे लाइन पर दोनों के शव जिस हालत में मिले, उससे पता चला कि दोनों प्रेमी युगल थे. दोनों एक-दूसरे से लिपटे हुए थे. आत्महत्या करने के लिए एक-दूसरे से लिपटकर पटरी पर सो गये. ट्रेन गुजरने के कारण दोनों के सिर और धड़ अलग-अलग हो गये. धड़ एक-दूसरे से लिपटे पाये गये.
मृतकों के पास से पुलिस ने कई फोटो बरामद किये. फोटो में दोनों एक साथ थे. युवती के पर्स से आधार कार्ड और एक हजार रुपया भी बरामद किये गये. दोनों के मोबाइल भी मौके से मिले. मोबाइल के जरिये घरवालों का पता चला. जिसके बाद जीआरपी ने दोनों के घरवालों को घटना की सूचना दी. परिजनों के पहुंचने पर आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा.

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

बिलासपुर जिला पंचायत चुनाव : कांग्रेस के अरुण सिंह चौहान बने अध्यक्ष …भाजपा उम्मीदवार नूरी को एकतरफा हराया… रायशुमारी के दौरान कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जितेंद्र पांडेय हो गए नाराज… दोनों विधायकों को चुनाव में रखा गया दूर…

Fri Feb 14 , 2020
बिलासपुर // जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार अरुण सिंह चौहान ने भाजपा उम्मीदवार नूरी दिलेश कौशिल को एकतरफा 14 वोटों से हराया। अध्यक्ष चुनाव में हार के अंतर को देखते हुए भाजपा ने उपाध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवार ही नहीं […]

You May Like

Breaking News