बर्तन व्यापारी के गोदाम में पुलिस का छापा… एल्युमिनियम, बिजली के तार, इंजन, सीएसपीडीएल लिखी गाड़ी जप्त…

बिलासपुर, फरवरी, 04/2022

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गोदाम में अवैध रूप से एल्युमिनियम, बिजली का तार, कॉपर का परिवहन करने की की जानकारी साइबर प्रभारी प्रदीप आर्या को मिली सूचना मिलने पर सायबर प्रभारी ने तत्काल मामले की जानकारी एसएसपी पारुल माथुर को दी जिसके बाद बर्तन कारोबारी विवेक सराफ के करबला स्थित गोदाम में छापेमारी की गई जहां गोदाम से लगभग 13 टन माल जप्त किया गया है। जिसमे एल्युमिनियम, बिजली लाइन का तार, कॉपर की इंजन के पार्ट्स, लोहे के सामान बरामद किया गया है।

सायबर पुलिस और कोतवाली की टीम ने सामान जप्त कर थाने में रखा है और गोदाम संचालक को पकड़ कर पूछताछ कर उससे दस्तावेज मँगाए गए है। गोदाम का दूसरा संचालक टीपू सराफ मौका देखकर मोबाइल बंद कर वहां से भाग गया पुलिस दस्तावेज देखने के बाद आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही है की आखिर माल कहा से और कैसे खरीदा गया। पुलिस का कहना है कि इस गोदाम की 2/3 बार पहले भी शिकायत मिल चुकी है और एक पहले भी गाड़ी पकड़ी गई थी जिसके बाद कागजात दिखाने पर गाड़ी छोड़ दी गयी थी। पुलिस ने गोदाम में छाप मार कर पिकअप में भरे एलमुनियम बिजली के तार और कार के इंजन पार्ट्स को ज़ब्त कर कार्यवाही की जा रही है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

नारकोटिक्स सेल और सरकंडा पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही.. एमडीएमए, मोली, मेंडी, पिंगस जैसी नशीली दवाइयों जप्त... 3 गिरफ्तार...

Sat Feb 5 , 2022
नारकोटिक्स सेल और सरकंडा पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही.. एमडीएमए, मोली, मेंडी, पिंगस जैसी नशीली दवाइयों जप्त… 3 गिरफ्तार…  बिलासपुर, फरवरी, 05/2022 बिलासपुर में नशे के कारोबार को लेकर नारकोटिक्स सेल और सरकंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया […]

You May Like

Breaking News