बिलासपुर : जिला अस्पताल अब संभागीय कोरोना अस्पताल के रूप में होगा विकसित … राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी ने किया निरीक्षण …

बिलासपुर // बिलासपुर के जिला अस्पताल को 100 बिस्तर युक्त संभागीय कोरोना अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है, इसे एक हफ्ते के भीतर तैयार ही तैयार कर लिया जायेगा। अस्पताल में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबंध संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला बुधवार को बिलासपुर पहुंचीं। उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक उपकरण और जरूरी सुधार के लिए मार्गदर्शन दिया।

डॉ. शुक्ला ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में टेली कंसल्टेशन की सुविधा बनाने, कंट्रोल रूम व सेन्ट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम के लिए निर्देशित किया। अस्पताल के प्रथम तल में वार्डों का निर्माण किया गया है। यहां 28 बिस्तरों का आईसीयू वार्ड बनाया गया है। यहां ऑक्सीजन आपूर्ति की तैयारी हो चुकी है। वेंटिलेटर, मॉनिटर तथा अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है।
जिला अस्पताल के निरीक्षण के पश्चात डॉ. शुक्ला ने कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के साथ बैठक कर कोरोना अस्पताल में मापदंड के अनुरूप विद्यमान कमियों को दूर करने के लिये चर्चा की। उन्होंने कहा कि यहां का आईसीयू संभागीय स्तर का बनाया जायेगा। अतिरिक्त वेंटिलेटर की व्यवस्था करने के लिए निजी अस्पतालों से भी सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संभावित कोरोना प्रभावितों के लिए बड़े पैमाने पर मेडिकल सुविधाओं की तैयारी आवश्यक है। इसके लिए लॉज, होटल आदि को भी चिन्हित करके रखें, जिन्हें आवश्यक होने पर आइसोलेशन सेंटर के रूप में तैयार किया जा सके। जो डॉक्टर व स्टाफ कोरोना सेंटर में काम करेंगे उनके लिये रहने की अलग व्यवस्था की जायेगी। ये स्टाफ अधिकतम 14 दिन ड्यूटी करने के बाद 14 दिन के लिए क्वारांटाइन पर रहेंगे। कोरोना अस्पताल में आवश्यकतानुसार सिम्स और निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की भी सेवाएं ली जायेंगीं।
निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उरिया नाग, सिविल सर्जन डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन, माना हास्पिटल के डॉ. अशोक सुंदरानी, मेकाहारा के डॉ. आर के पंडा, कंसल्टेन्ट डॉ. अभ्युदय तिवारी, आदि भी उपस्थित थे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

रेडक्रॉस के युवा वालेंटियर्स पर बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने का जिम्मा ....   कलेक्टर ने हरी झंडी दिखा किया रवाना ....

Wed Apr 15 , 2020
बिलासपुर // शहर के सब्जी बाजारों में सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए युवा वालेंटियर्स के दल आज से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात कर दिये गये हैं। इन्हें कलेक्टर व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के जिला अध्यक्ष डॉ. संजय अलंग व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने हरी झंडी […]

You May Like

Breaking News