बड़ी खबर : लॉकडाउन में 20 अप्रैल से इन जिलों में मिलेगी छूट … सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन … देखिए पूरी सूची …

रायपुर // 22 मार्च से देश मे चल रहे लॉक डाउन के बीच छत्तीसगढ़ के लोगो के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है । लॉकडाउन के बीच 20 अप्रैल से अति आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के संचालन के लिए भी अब छूट दी जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने आदेश जारी किया है। राज्य में जिलो को अलग – अलग 3 कैटेगरी में बांटा गया है। इनमे रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन शामिल है । इस संबंध में राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देशों के तहत 20 अप्रैल से अतिरिक्त गतिविधियों की अनुमति देते हुए राज्य शासन के समस्त विभागों के विभागीय सचिवों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों और विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

आपको बतादें की राज्य शासन ने रेड जोन में आने वाले जिलों को फिलहाल 3 मई तक लॉक डाउन में ही रखने का फैसला लिया है । वही ऑरेंज और ग्रीन जोन में सशर्त छूट दी जाएगी। जिसमें अब अति आवश्यक सेवाओं के साथ अन्य गतिविधियों का संचालन भी किया जा सकेगा । सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत ने प्रदेश के सभी संभागायुक्तों, जिला कलेक्टरों, के साथ ही विभागाध्यक्षों को आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक लॉक डाउन की अवधि में सभी मंदिर, मॉल, टाकीज, स्कूल, कॉलेज, सहित ऐसी जगह जहां भीड़ एकत्र होती है इन्हें बंद रखे जाने का आदेश दिया गया है।

देखिए पूरी सूची ….


Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

लॉकडाउन : रेलवे पर कोरोना की मार ... वेतन-भत्ते पर चलेगी कैंची ... कॉस्ट कटिंग पर विचार विमर्श... नई भर्तियों पर लग सकती है पाबंदी ...

Sat Apr 18 , 2020
देश // कोरोना संक्रमण की वजह से पूरे देश मे लॉकडाउन किया गया है,जिसकी वजह से बड़े- बड़े उद्योग हो या फिर छोटे व्यापारी,मजदूर हर वर्ग के लोगो को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है इस नुकसान में रेलवे भी अछूता नही है अब रेलवे लॉक डाउन के चलते भारी […]

You May Like

Breaking News