भाटिया फ्यूल्स के ” रास डांडिया ” में थिरकने आ रही टीवी एक्ट्रेस “भाभी जी ” हर वर्ग को रहता है इन 3 दिनों का खास इंतजार ।

बिलासपुर। महाराणा प्रताप चौक स्थित भाटिया फ्यूल द्वारा 2 से 4 अक्टूबर तक रास डांडिया का आयोजन रिंग रोड फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में टेलीविजन

बिलासपुर। महाराणा प्रताप चौक भाटिया फ्यूल द्वारा 2 से 4 अक्टूबर तक रास डांडिया का आयोजन रिंग रोड फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में टेलीविजन अभिनेत्री भाभी जी घर पर हैं और बिग बास सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे के साथ अन्य सितारों की प्रस्तुति लोगों को देखने को मिलेगी। इस रास डांडिया को सफल बनाने के लिए इंडियन डांस एकाडमी ने गरबा डांस की प्रेक्टिस 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में नि:शुल्क करा रहा है।

विज्ञापन …

फाउंडेशन के मैनेजमेंट ने बताया कि डांडिया का प्रशिक्षण 25 सितंबर से दिया जा रहा है। इसमें समाज की हर आयु वर्ग के युवक – युवतियों प्रशिक्षण लेकर 2 से 4 अक्टूबर तक आयोजित रास गरबा में थिरकने को तैयार हैं। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे यहां रास डांडिया की व्यापक स्तर पर तैयार की जा रही है। यहां आने वाले लोगों को हर तरह का एक पारिवारिक वातावरण देखने को मिलेगा। इसमें वे अपने परिवार, दोस्तों के साथ रास डांडिया का भरपूर आनंद ले सकेंगे। आकर्षक लाइट व जगमगाती रौशनी से पूरा पंडाल लोगों के आकर्षक का केंद्र बना रहेगा। भक्ति संगीत की धून पर थिरकते कदम, रूकने का नाम नहीं लेगा। मैनेजमेंट प्रबंधन ने बताया कि यहां आने वाले लोगों सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

भाभी जी घर पर हैं और बिग बास सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे के साथ अन्य सितारों की प्रस्तुति लोगों को देखने को मिलेगी। इस रास डांडिया को सफल बनाने के लिए इंडियन डांस एकाडमी ने गरबा डांस की प्रेक्टिस 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में नि:शुल्क करा रहा है ।

फाउंडेशन के मैनेजमेंट ने बताया कि डांडिया का प्रशिक्षण 25 सितंबर से दिया जा रहा है। इसमें समाज की हर आयु वर्ग के युवक – युवतियों प्रशिक्षण लेकर 2 से 4 अक्टूबर तक आयोजित रास गरबा में थिरकने को तैयार हैं। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे यहां रास डांडिया की व्यापक स्तर पर तैयार की जा रही है। यहां आने वाले लोगों को हर तरह का एक पारिवारिक वातावरण देखने को मिलेगा। इसमें वे अपने परिवार, दोस्तों के साथ रास डांडिया का भरपूर आनंद ले सकेंगे। आकर्षक लाइट व जगमगाती रौशनी से पूरा पंडाल लोगों के आकर्षक का केंद्र बना रहेगा। भक्ति संगीत की धून पर थिरकते कदम, रूकने का नाम नहीं लेगा। मैनेजमेंट प्रबंधन ने बताया कि यहां आने वाले लोगों सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

छग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के 100 प्रभावशाली लोगो मे शामिल

Tue Oct 1 , 2019
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश की 100 प्रभावशील शख़्सियतों में शामिल हो गए है । इंडियन एक्सप्रेस के सर्वे में उनको 54वें नंबर पर रखा गया है इस आधार पर भूपेश ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन , टाटा संस् के चैयरमैन रतन टाटा ,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, विप्रो […]

You May Like

Breaking News