मवेशी तस्करी करते 2 तस्कर तोरवा पुलिस की गिरफ्त में… वाहन सहित 6 मवेशी बरामद… पुलिस ने बूचड़खाने ले जाए जा रहे बेजुबान मवेशियों की बचाई जान

बिलासपुर // बिलासपुर शहर की तोरवा पुलिस ने दो मवेशी तस्करों को पकड़ा है । इन तस्करों के पास से 6 मवेशी और एक पिकअप वाहन जप्त किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे मटियारी से सिलपहरी इन मवेशियों को ले जा रहे थे। जिसके बाद सिलपहरी से इन्हें दूसरे बूचड़खाने ले जाया जाता।पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर हेमुनगर ओवर ब्रिज के पास इन तस्करों की घेराबंदी की। यहां पिकअप वाहन में लालखदान निवासी जैनुल आब्दीन और पेंड्री निवासी साहेब लाल कुर्रे पिकअप वाहन में मवेशियों को भरकर ले जा रहे थे।पुलिस ने जब इन्हें रुकवाया तो वह गोलमोल जवाब देने लगे। कड़ाई से पूछताछ की करने पर आरोपियों ने बताया कि वे मवेशियों को सिलपहरी लेकर जा रहे थे। जिसके बाद वहां से उन्हें उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने भेज दिया जाता। पुलिस ने इनके पास से 6 मवेशी और एक पिक अप वाहन जप्त किया है। साथ ही इनके मोबाइल भी बरामद किए हैं जिनके माध्यम से इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी पतासाजी की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

छत्तीसगढ़ : तत्कालीन ईओडब्ल्यू चीफ (IPS) व कप्तान के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज... एफआईआर के बाद से प्रदेश भर में मचा हड़कंप...

Mon Nov 9 , 2020
बिलासपुर // छत्तीसगढ़ में तत्कालीन ईओडब्लू चीफ और तत्कालीन एसीबी कप्तान के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में हाईकोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। जुर्म दर्ज होने की जानकारी पुलिस विभाग के सिटीजन पोर्टल में भी उपलब्ध है। इस पूरे मामले को पुलिस ने गुप्त रखा […]

You May Like

Breaking News