महाराष्ट्र में परभणी से शिवसेना सांसद संजय जाधव ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंपा अपना इस्तीफा ,, परभणी की एपीएमसी में गैर प्रशासक की नियुक्ति को लेकर एनसीपी के साथ मची खींचतान से क्षुब्ध होकर दिया इस्तीफा ,,

महाराष्ट्र में परभणी से शिवसेना सांसद संजय जाधव ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंपा अपना इस्तीफा ,,

परभणी की एपीएमसी में गैर प्रशासक की नियुक्ति को लेकर एनसीपी के साथ मची खींचतान से क्षुब्ध होकर दिया इस्तीफा ,,

महाराष्ट्र (शशि कोन्हेर) //महाराष्ट्र के परभणी से शिवसेना सांसद संजय जाधव उर्फ बंडू जाधव ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। दरअसल जाधव के इस्तीफे को महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी तथा कांग्रेस की मिली जुली सरकार बनने के बाद से जमीनी स्तर पर आपसी सामंजस्य की जगह चलने वाली सियासी खींचतान का ही परिणाम माना जा रहा है। सांसद जाधव परभणी में जिंतूर कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) के अहम पद पर शिवसेना कार्यकर्ताओं की नियुक्ति चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और इस नियुक्ति में एनसीपी ने बाजी मार ली। इससे क्षुब्ध शिवसेना सांसद बंडू जाधव ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र भेजकर अपनी व्यथा बताने के साथ-साथ इस्तीफा भी सौंप दिया है। संजय जाधव ने कहा है कि परभणी की कृषि समिति के गैर प्रशासक पद पर हुई नियुक्ति मेरे लिए बहुत तकलीफदेह होने के साथ ही शिवसेना कार्यकर्ताओं के लिए अपमानजनक है। ऐसी स्थिति में शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ मै न्याय नहीं कर पा रहा हूं और इसलिए अपना इस्तीफा आपको भेज रहा हूं।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए सैयद जफर इस्लाम अब बनेंगे राज्यसभा सदस्य ,, राज्यसभा की सदस्यता मिलने के बाद उन्हे और भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,,

Thu Aug 27 , 2020
नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए सैयद जफर इस्लाम अब बनेंगे राज्यसभा सदस्य ,, राज्यसभा की सदस्यता मिलने के बाद उन्हे और भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,, मध्यप्रदेश (शशि कोन्हेर)// मध्यप्रदेश में धाकड़ और तेजतर्रार कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में […]

You May Like

Breaking News