महिला क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,एंटी करप्शन ब्यूरों की कार्यवाही ,मालमा सकरी तहसील का ।

सरकारी विभागों में बिना रिश्वत दिए कोई काम नही हो पाता जब तक अधिकारी कर्मचारी के टेबल पर चढ़ावा ना चढ़े तब तक आप अपना काम कराने ऑफिस के चक्कर काटते रहेंगे ऐसा ही एक मामला राजस्व विभाग में आया है जहाँ रिश्वत न मिलने के कारण महिला क्लर्क द्वारा परसदा के रहने वाले ब्रम्हानंद को सकरी तहसील के चक्कर काटना पड़ रहा था आखिर में तंग आकर उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी जहाँ मामले को संज्ञान में लेकर एसीबी ने कार्यवाही करते हुए महिला क्लर्क को रँगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है ।

जानकारी के अनुसार परसदा में रहने वाले ब्रह्मानंद साहू ने अपनी पैतृक संपत्ति के रिकॉर्ड दुरुस्ती करण के लिए सकरी तहसील ऑफिस में चक्कर लगाना पड़ रहा था, लेकिन उसका काम नहीं हो रहा था जिस पर महिला क्लर्क मंजू ने काम कराने के लिए ब्रह्मानंद से 10 हजार की मांग की और कहा कि पैसे देने पर उसका काम जल्द ही हो जाएगा,बात मान कर ब्रम्हानंद ने हाँ कर दी और फिर उसकी जानकारी एसीबी को दे दी,गुरुवार को कार्यालय में पैसो के लेनदेन के वक़्त एसीबी की टीम ने छापा मार दिया और महिला क्लर्क को पैसो के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

चुचुहियापारा फाटक में जल्द बनेगा अंडरब्रिज, 10 नवम्बर से किया जायेगा बॉक्स स्थापित करने का कार्य । कुछ गाडियों का परिचालन भी रहेगा प्रभावित ।

Sat Nov 9 , 2019
चुचुहियापारा फाटक में लोगों को जल्द मिलेगी अंडरब्रिज की सुविधा। 10 नवम्बर से किया जायेगा बॉक्स स्थापित करने का कार्य । इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित चुचुहियापारा फाटक में लोगों के सुरक्षित आवागमन […]

You May Like

Breaking News