मांग रहे थे बधाई….हो गई धुनाई….असली-नकली किन्नरों के बीच जो हुआ…सारे शहर ने देखा…

मांग रहे थे बधाई….हो गई धुनाई….असली-नकली किन्नरों के बीच जो हुआ…सारे शहर ने देखा…

असली किन्नरों ने नकली किन्नरों का सर मुड़वाया..चप्पल मारे….शहर घुमाया…फिर थाने पहुंचाया…

बागपत // शहर में दो नकली किन्नर बधाई मांगने निकले तो उनका असली किन्नरों से पाला पड़ गया. उसके बाद नकली किन्नरों का सिर मुंडवाकर सड़क पर घुमाया गया और पुलिसवालों के सामने ही चप्पलों से पिटाई की गई. हैरान कर देने वाला यह वाकया उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का है. बागपत शहर में कोतवाली की टटीरी पुलिस चौकी के बाहर नकली किन्नरों की पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है. असली किन्नरों ने दोनों नकली किन्नरों को बधाई मांगते पकड़ लिया था. पहले तो भरी भीड़ में उनके सिर का मुंडन कराया और फिर चप्पलों से उनकी पिटाई की गई. इतना ही नहीं, दोनों नकली किन्नरों को पीटते हुए किन्नर पुलिस चौकी ले गई जहां पुलिसकर्मियों के सामने ही उनकी चप्पलों से धुनाई की गई. नकली किन्नरों की पिटाई का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.दरअसल, किन्नरों के भेष में दो नकली किन्नर बधाई मांग रहे थे तभी इसकी सूचना किसी ने उस इलाके के किन्नर को दे दी. इसके बाद असली किन्नर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी ।

बताया जा रहा है कि पहले दोनों नकली किन्नरों का सिर मुंडवाया गया जिसके बाद उन्हें बाजार से निकालकर पीटते हुए जुलूसा निकाला गया और उसके बाद नकली किन्नरों को चौकी लाया गया जहां पुलिसकर्मियों के सामने उन्हें चप्पल पड़े ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

बगीचा विकासखंड के एसडीएम रोहित व्यास ने रिश्वत पर ब्रेक लगाने अपने कार्यालय में लगाया CCTV कैमरा... कार्यालय की दीवारों पर एंटी करप्शन ब्यूरो का नंबर भी लिखवाया...

Sun Sep 13 , 2020
बगीचा विकासखंड के एसडीएम रोहित व्यास ने रिश्वत पर ब्रेक लगाने के लिए अपने कार्यालय में लगाया CCTV कैमरा… कार्यालय के कई जगहों पर एंटी करप्शन ब्यूरो का नंबर लिखवा दिया… अधिकारी कर्मचारियों में मचा हड़कंप… जशपुर // रिश्वतखोरी हमारे देश को दीमक की तरह चाट रहा है. इससे आम […]

You May Like

Breaking News