मुंबई : लोकल ट्रेन में 14 साल पहले चोरी हुए बटुए को पुलिस ने ढूंढ उसके मालिक तक पहुंचाया ,,

मुंबई: लोकल ट्रेन में वारदात के 14 साल बाद पीड़ित को पर्स सौंपा! रेलवे पुलिस ने जेबकतरे को धरदबोचा ,,

जेब से उड़ाए गए बटुए में 900 रुपये थे जिसमें 500 रुपये का एक ऐसा नोट भी था जो कि नोटबंदी में बंद हो चुका है, यह नोट बदला जाएगा ,,

मुंबई // ट्रेन में यदि कोई जेबकतरा बटुआ उड़ा ले जाए तो उसके वापस मिलने की संभावना बहुत कम होती है. और यदि पर्स मुंबई की लोकल ट्रेन की भारी भीड़ में उड़ा लिया जाए तो फिर पर्स को भूल जाने के अलावा कोई आशा करना व्यर्थ ही है. लेकिन मुंबई की ठसाठस भीड़ से भरी इसी लोकल ट्रेन में आपका जेब खाली कर दिया जाए और वह पर्स 14 साल बाद आपको मिल जाए तो..! यह आश्चर्यजनक वाकया सामने आया है. अपना बटुआ खोने वाले व्यक्ति को शासकीय रेलवे पुलिस ने उसका बटुआ उसे बुलाकर सौंप दिया है. उस बटुए में 900 रुपये थे जिसमें 500 का एक ऐसा नोट भी था जो कि नोटबंदी में बंद हो चुका है ।

मुंबई की लोकल ट्रेन में 14 साल पहले चोरी हुए बटुए को पुलिस ने ढूंढकर उसे उसके मालिक को सौंप दिया है. बटुए में 900 रुपये थे. रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा कि 2006 में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पनवेल लोकल ट्रेन में यात्रा करते समय हेमंत पेडलकर का बटुआ खो गया था. इस साल अप्रैल में जीआरपी वाशी ने उन्हें फोन कर बताया कि उनका बटुआ मिल गया है।

हालांकि, तब लागू लॉकडाउन के कारण वह अपना बटुआ लेने नहीं जा सके. प्रतिबंध हटने के बाद पनवेल निवासी पेडलकर वाशी में जीआरपी कार्यालय गए और उसमें रखी राशि सहित अपना बटुआ लिया. पेडलकर ने बताया, ‘‘उस समय मेरे बटुए में 900 रुपये थे जिसमें 500 रुपये का पुराना नोट भी था जो बाद में विमुद्रीकरण के बाद बंद हो गया. वाशी जीआरपी ने मुझे 300 रुपये वापस कर दिए. उन्होंने स्टाम्प पेपर के काम के लिए 100 रुपये काट लिए और कहा कि बाकी के 500 रुपये नोट बदलने के बाद मिल जाएंगे । जीआरपी के एक अधिकारी ने कहा कि पेडलकर का बटुआ चुराने वालों को कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया था ।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

स्वतंत्रता दिवस : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में तो विधानसभा अध्यक्ष कोरबा में करेंगे ध्वजारोहण करेंगे ,, जिलों में झंडारोहण के लिए मंत्रीगण एवं संसदीय सचिव नामांकित ,,

Mon Aug 10 , 2020
स्वतंत्रता दिवस : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में तो विधानसभा अध्यक्ष कोरबा में करेंगे ध्वजारोहण ,, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल करेंगे बिलासपुर में ध्वजारोहण ,, स्वास्थ्यमंत्री टी एस सिंहदेव बलोदा बाजार में और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया सरगुजा में करेंगे झंडारोहण ,, रायपुर // मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 […]

You May Like

Breaking News