राजस्थान के अलवर में फंसी कांकेर जिले की आदिवासी युवतियां ,, भाजपा ने दर्द दिया, तो कांग्रेस भी दवा से कर रही इंकार : माकपा ,,

रायपुर // मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सोमवार को एक बहुत ही संवेदनशील और सनसनीखेज प्रकरण उजागर किया है, जिसमें कांकेर जिले की 19 से 24 वर्ष की 28 युवतियों के कोरोना संकट के कारण राजस्थान के अलवर में फंसे होने की पुष्ट जानकारी देते हुए आरोप लगाया है कि इसी तरह 3000 से अधिक आदिवासी युवक व युवतियां पूरे देश के विभिन्न राज्यों में फंसे पड़े हैं, जिन्हें भाजपा सरकार ने बिना किसी नियंत्रण, नियमन व शर्तों के प्राइवेट कंपनियों को बंधुआ मजदूरी के लिए सौंप दिया था। अब कांग्रेस सरकार भी उनकी घर वापसी की सुध नहीं ले रही है। अपने आरोप की पुष्टि में माकपा ने एक ऑडियो व एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी जारी किया है। वीडियो रिकॉर्डिंग में यह बच्चियां भूपेश सरकार से हाथ जोड़कर घर वापसी का इंतजाम करने के लिए प्रार्थना कर रही है। ऑडियो रिकॉर्डिंग माकपा राज्य सचिव संजय पराते से बातचीत का है, जिसमें इन लड़कियों ने अपनी हालत का बयान किया है, जिससे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत किए गए एक बड़ी साजिश व फर्जीवाड़े की परत खुलती नजर आती है। माकपा सचिव संजय पराते ने आज पत्रकारों को बताया कि भाजपा सरकार के समय दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ग्रामीण आदिवासी बच्चों को रोजगार का प्रशिक्षण देने और उसके बाद न्यूनतम वेतन से अधिक पर काम देने की योजना बनाई गई थी और इस योजना के लिए केंद्र सरकार से फंड प्राप्त किया गया। यह प्रशिक्षण क्वेस कॉर्प लिमिटेड और अन्य प्राइवेट एजेंसियों के जरिए करवाया गया था। कांकेर जिले में यह प्रशिक्षण लाइवलीहुड कॉलेज में किया गया था। क्वेस कॉर्प लिमिटेड का ऑफिस अवंती विहार, रायपुर में है। प्रशिक्षण देने वाली इन कंपनियों ने इन आदिवासी युवाओं को सरकार की पूरी जानकारी में आउटसोर्सिंग के नाम पर कई प्राइवेट कंपनियों की गुलामी के लिए सौंप दिया, जो इन्हें सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन भी नहीं देती। इन प्राइवेट कंपनियों के लिए इन आदिवासी बच्चों से काम करवाने के लिए कोई नियम-शर्ते भी तय नहीं किए गए।ऑडियो रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि यह आदिवासी बच्चियां बहुत ही बुरी हालत में रह रही है और इन्हें महज आठ-नौ हजार रुपये देकर काम करवाया जा रहा हैं। इन्हीं पैसों से वे अलवर में किराए के मकान में रहते हैं, अपने लिए भोजन का प्रबंध करते हैं और बचाकर अपने घरों की आर्थिक मदद भी करते हैं। वर्ष 2017 में कांकेर के लाइवलीहुड कॉलेज से अलवर में भेजी गई इन युवतियों के वेतन में आज तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और लॉक डाऊन अवधि के दौरान मार्च से अभी तक उन्हें वेतन के रूप में फूटी कौड़ी तक नहीं मिली है। क्वेस कॉर्प इन्हें 50% वेतन मिलने की बात कह रहा है, जबकि इस कंपनी के छत्तीसगढ़ प्रमुख अरुण राव को केवल 30% वेतन ही मिल रहा है।माकपा सचिव पराते ने इस मामले को उजागर करते हुए और क्वेस कॉर्प कंपनी के अधिकारियों के साथ हुई बातचीत के हवाले से आरोप लगाया है कि पूरे प्रदेश से इस तरह प्राइवेट कंपनियों की बंधुआ चाकरी के लिए सुनियोजित रूप से सौंपे गये आदिवासी बच्चों में से 3000 से ज्यादा बच्चे आज भी कोरोना संकट के कारण अलग-अलग राज्यों में फंसे पड़े हैं और जिन्हें सुरक्षित ढंग से वापस लाने की सुध कांग्रेस सरकार भी नहीं ले रही है। माकपा नेता ने घर वापसी के इंतज़ाम के लिए हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रार्थना करते हुए इन युवतियों का एक वीडियो भी जारी किया है। इसके साथ ही माकपा ने आज अलवर में फंसे कांकेर जिले के 37 लोगों में से 20 युवतियों की सूची जारी की है, जो घर वापसी के लिए पंजीयन कराने के बाद भी अभी तक इस इंतजार में बैठी है कि उनकी वापसी का कोई इंतजाम सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि पूरा मामला लॉकडाउन के कारण उजागर हुआ है। लॉकडाउन में फंसे इन आदिवासी बच्चों को वापस भेजने की कोई पहल इन प्राइवेट कंपनियों ने नहीं की है। क्वेस कॉर्प का कहना है कि यह जिम्मेदारी सरकार की है और सरकार को उन्होंने सूचित कर दिया है। राजस्थान सरकार उन्हें जाने की अनुमति नहीं दे रही है और छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें लाने की पहल नहीं कर रही है, तो वे क्या करें? माकपा का आरोप है कि वैसे तो दर्द भाजपा ने दिया है, लेकिन अब कांग्रेस भी उन्हें राहत की दवा देने के लिए तैयार नहीं है। माकपा नेता पराते ने अलवर में फंसे बच्चों सहित अन्य राज्यों में फंसे 3000 से ज्यादा आदिवासी युवाओं को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार सुरक्षित ढंग से वापस लाने की मांग की है। इस संबंध में तथ्यों और ऑडियो-वीडियो सहित मुख्यमंत्री को एक पत्र भी उन्होंने लिखा है, जिसे उन्होंने मीडिया के लिए जारी किया है। पत्र में यह भी मांग की गई है कि उजागर हुए मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ग्रामीण कौशल योजना के नाम पर आदिवासियों के साथ की गई धोखाधड़ी और उन्हें बंधुआ चाकरी में धकेलने की जांच कराई जाए और दोषियों को दंडित किया जाए।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

आईजी काबरा ने कहा - कोई भी हो समस्या तो मुझसे कहें, टेंशन बिल्कुल ना लें ,, आईजी ने की सीएएफ के साथ बैठक, सुनी उनकी समस्याएं और किया निराकरण ,,

Tue Jun 16 , 2020
अपने आस पास मित्रता पूर्ण वातावरण रखें, योग – मेडिटेशन करें, स्वच्छता के साथ रहें और अच्छा भोजन करें – आईजी ,, आईजी दीपांशु काबरा बोले – कोई भी हो समस्या तो मुझसे कहें, टेंशन बिल्कुल ना लें ,, आईजी काबरा ने की सीएएफ के साथ बैठक, सुनी उनकी समस्याएं […]

You May Like

Breaking News