राष्ट्रपति ने की छग राज्य सरकार और इस भवन से जुड़े सभी लोगों के सेवाभाव और सत्कार की सराहना ….

बिलासपुर // रविवार को देश राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने के लिए बिलासपुर के दो दिवसीय प्रवास पर थे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ भवन में ठहरे थे। सोमवार की सुबह दीक्षांत समारोह के लिए निकलने से पहले राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ भवन के विजिटर्स बुक में अपना संदेश लिखा। राज्य सरकार के अतिथि गृहों में एक विजिटर्स बुक होता है जिसमें अतिथि अपने अनुभव लिख सकते हैं। विशिष्ट अतिथियों के लिए इन विश्राम गृहों में विशेष विजिटर्स बुक होता है, जिन्हें सहेजकर रखा जाता है।

अपने शुभकामना संदेश में राष्ट्रपति ने पहले तो तारीख लिखा है। इसके बाद उन्होने अपना नाम और उसके नीचे पद का उल्लेख किया है। तीसरे कालम में राष्ट्रपति ने शुभकामना संदेश अक्षरसः इस तरह लिखा गया है।

छत्तीसगढ़ भवन,बिलासपुर में ठहरने का अनुभव सुखद रहा। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और इस भवन से जुड़े सभी लोगों के सेवाभाव और सत्कार की मैं सराहना करता हूं।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद... राज्यपाल सुश्री उईके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में 74 विद्यार्थियों को दिये गोल्ड मेडल...पीएचडी डिग्री से भी 75 विद्यार्थियों को नवाजा...

Tue Mar 3 , 2020
बिलासपुर // गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की और 74 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल तथा 75 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की। सुबह 11 बजे शुरू हुये इस दीक्षांत समारोह में 9 संकायों के श्रेष्ठ विद्यार्थियों को […]

You May Like

Breaking News