रिटायर IFS अधिकारी की कोरोना से गयी जान ,, AIIMS ने की पुष्टि ,,

छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त IFS अधिकारी की कोरोना से मौत, एम्स प्रबंधन ने की पुष्टि ,,

रायपुर // कोरोना बीमारी की वजह आम लोगों से लेकर अधिकारी और नेताओं तक ने जान गंवाई है. इसी बीच कोरोना से जुड़ी छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. रिटायर्ड आईएफएस अफसर केसी यादव की कोरोना वायरस से मौत हो गई है । कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद केसी यादव को दो दिन पहले रायपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीती रात करीब साढ़े 11 बजे उनका निधन हो गया.

एम्स प्रबंधन ने उनके निधन की पुष्टि की है.जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड आईएफएस केसी यादव को अनियंत्रित डायबिटीक की शिकायत के बाद दो दिन पहले ही एम्स में भर्ती कराया गया था. वो कोरोना सस्पेक्ट थे, जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था, जब रिपोर्ट आई तो कोरोना पॉजिटिव निकले. अनियंत्रित डायबिटीज और कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई. यही कारण है कि मंगलवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया. केसी यादव की अंतिम संस्कार बुधवार को कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

रेत माफ़ियाओं द्वारा रेत डम्प कर अधिक कीमत में बेचने का चल रहा खेल ,, प्रशासन मौन ,,

Thu Jul 2 , 2020
सरगांव // एक ओर छग शासन ने रेत माफियाओं पर शिकंजा कसा है। वहीं सरगांव क्षेत्र मे रेत डंप कर उँचे दर पर रेत बिक्री करने का खेल चल रहा है। खास कर जबसे बिलासपुर मे रेत वाहनों की धर पकड़ हुई है। इसका लाभ सरगांव क्षेत्र के रेत माफिया […]

You May Like

Breaking News