लॉकडाउन के दौरान किसानों को आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

बिलासपुर // कलेक्टर डॉ. संजय अलंग द्वारा नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में कृषकों को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-45 में कृषक हेल्प लाइन नंबर 07752-250084 प्रारंभ किया गया है। जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में बी.एल.कंवर प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा मोबाईल नंबर 9630206982 एवं कृषि विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में अनिल कौशिक सहायक संचालक कृषि बिलासपुर मोबाईल नंबर 7987152703 व उद्यान विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में रामजी चतुर्वेदी मोबाईल नंबर 9424158301, 7772939814 को नियुक्त किया गया है।
हेल्प लाइन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह 10.30 से सायं 5.30 बजे तक लगाई गई है। यहां 1 अप्रैल को डी.के.नेताम, आर.के.जगत, 2 अप्रैल को ए.के.आहिरे, , 3 अप्रैल को जमुना प्रसाद उदय, आर.के.जगत, 4 अप्रैल को भरत बर्मन, डी.एस.तोमर, 5 अप्रैल को के.एन.साहू, डी.एस.तोमर, 6 अप्रैल को अमीत कुमार ठाकुर, डी.एस.तोमर, 7 अप्रैल को वैभव चक्रदेव, कु.ज्योत्सना तोमर, 8 अप्रैल को श्री आशीष शर्मा, कु.ज्योत्सना जोगी, 9 अप्रैल को लाकेश कुमार शर्मा, कु.ज्योत्सना जोगी, 10 अप्रैल को नरेश बघेल, श्री पुष्पराज खरे, 11 अप्रैल को कुंज बिहारी पात्रे, पुष्पराज खरे, 12 अप्रैल को के.एम.तिवारी, आर.के.जगत, 13 अप्रैल को ओ.पी.सिंह, आर.के.जगत, 14 अप्रैल 2020 को श्री डी.एस.राज एवं श्री आर.के.जगत की ड्यूटी लगाई गई है।
उक्त कर्मचारी समयावधि में जिला स्तरीय हेल्प लाईन कक्ष में उपस्थित रहेंगे। ड्यूटी के दौरान कृषकों के द्वारा सुविधा मांगी जाने, सूचना प्राप्त होने पर संबंधित पंजी में दर्ज करते हुए उसकी जानकारी नोडल अधिकारी को देंगे। नोडल अधिकारी विभागवार प्राप्त हो रही समस्याओं का यथासंभव निराकरण कर कृषकों को अवगत करायेंगे। समस्या का सार्थक निदान न होने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय कर किसानों से प्राप्त समस्याओं का निराकरण करेंगे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

देखिए कोरोना संक्रमित एक और मरीज मिली इस जिले में...प्रदेश में अब 7 पर पहुंचा आंकडा....

Tue Mar 31 , 2020
रायपुर // राजधानी में कोरोना पाजिटिव एक युवती मिलने की जानकारी मिली है। युवती रायपुर की है जो ब्रिटेन से लौटी है, प्रशासन अब उसे इलाज के लिये एम्स मे दाखिल करेगा ! संक्रमित युवती के बारे मे पता चला है की वो ब्रिटेन से लौटी थी,उसका टेस्ट कराने पर […]

You May Like

Breaking News