लॉकडाउन में शराब का अवैध परिवहन करते हुए दो युवक गिरफ्तार…. 13.5 लीटर शराब पुलिस ने किया जप्त….

गरियाबंद // लॉकडाउन में चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को गरियाबंद पुलिस के द्वारा 13.5 लीटर महुआ शराब का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर भादवि की धारा 188 ,34 के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी संजय ध्रुव के निर्देशन व थाना प्रभारी विकास बघेल के नेतृत्व में वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर के आदेश पर एवं राज्य शासन के द्वारा क्षेत्र में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए जिले के बॉर्डर पर चेकिंग प्वाइंट लगाया गया था, पुलिस को सूचना मिली कि चौबेबाँधा पुलिया के पास से दो व्यक्तियो के द्वारा मोटरसाइकिल में अवैध रूप से हाथ भट्टी से बनी महुआ शराब को ले जाया जा रहा है सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और चेकिंग पॉइंट के पास से दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनकी जांच करने पर उनके पास से बैग में देसी महुआ शराब के 27 पाउच बरामद हुआ पकड़े गए युवको से महुआ शराब के संबंध में धारा 91 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी कर वैध कागजात मांगा गया परंतु कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर उन पर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मौके से शराब की जब्ती कर दोनो को हिरासत में लेकर थाना लाया गया और साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में भी भादवि की धारा 188 ,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया गया जहां न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया ।

पकड़े गए आरोपियों में राजू साहू पिता रामजी 34 वर्ष सिवनी थाना मुजगहन रायपुर का रहने वाला है और लेखनारायण पिता रामगुलाल 23 वर्ष निवासी बोडरा बांधा थाना पांडुका है

इस पूरी कार्यवाही में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक रामेश्वरी बघेल, सहायक उपनिरीक्षक खुमान लाल महिलांग, प्रधान आरक्षक अंगद राव, आरक्षक गोविंदा दीवान,आरक्षक मनोज निषाद, विजय यादव,लिखेंद्र साहू,सैनिक निर्मल पटेल,खेमचंद साहू,बलराम सोनी का अहम योगदान रहा ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

पशु चिकित्सा विभाग की समस्त सेवाएं लॉकडाउन से मुक्त....अत्यावश्यक सेवाओं में किया गया शामिल....

Fri Apr 3 , 2020
बिलासपुर // पशु चिकित्सा विभाग द्वारा दी जाने वाली समस्त सेवाएं, पशु प्रजनन प्रक्षेत्र, गौशालायें, केन्द्रीय वीर्य संग्रहालय एवं कृत्रिम गर्भाधान सेवाएं अत्यावश्यक सेवाओं में सम्मिलित की गई हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं जैव प्रौद्योगिक विभाग के निर्देशानुसार दूध उत्पादन के बूथ, मीट, […]

You May Like

Breaking News