व्यवसायी को ओ एल एक्स में ट्रैक्टर व् जेसीबी बेचने विज्ञापन डालना महंगा पड़ा….ठग ने सौदा पक्का कर खाते में एडवांस ट्रांसफर करने का झांसा देकर 1 लाख 88 हजार रु पार कर दिए…

बिलासपुर // रतनपुर में मेडिकल दुकान संचालक को एक साल पुराना ट्रैक्टर व् जेसीबी मशीन बेचने के लियेओलेक्स में विज्ञापन जारी करना महँगा पड़ गया। ठग ने 14 लाख 50 हजार में सौदा पक्का कर एडवांस फोन पे से खाते में ट्रांसफर करने का झांसा देकर खाता नंबर व् फोन नंबर लेकर उसके खाते से एक लाख 88 हजार 600 रूपये निकाल कर पार कर दिये। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात ठग के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया है।
रतनपुर वार्ड क्रमांक 8 निवासी रविशंकर सिंह राजपूत मेडिकल दुकान संचालक हैं। उन्होंने ट्रैक्टर व् जेसीबी मशीन बेचने ओलेक्स में विज्ञापन दिया था। 9 फरवरी को उनके पास मंजीत फौजी नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने 14 लाख 50 हजार में खरीदने का सौदा पक्का किया। इसके बाद 11 फरवरी को फिर फोन आया। उसने फोन पे के माध्यम से 25 हजार एडवांस खाता में जमा कराने का झांसा देकर बैक खाते की जानकारी ली। इसके बाद उसने खाता में रकम जमा करने के बजाय 14 किश्त में उलटे उसके खाते से 1 लाख 88600 रुपये निकाल लिये। खाते से रकम निकलने के संबंध में बात करने पर उसने रकम वापस आ जाने की बात कही। इसके बाद ठग ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। रतनपुर पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

जे एस डब्ल्यू कपनी की नकली स्टील चादर बेचने पर व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज...विशेष ट्रेडर्स के पवन आजमानी की हुई शिकायत ...

Fri Feb 21 , 2020
बिलासपुर // सिटी कोतवाली पुलिस ने जे एस डब्ल्यू कंपनी के नाम पर नकली स्टील चादर बेचने के आरोप में जगमल चौक स्थित विशेष ट्रेडर्स के संचालक पवन कुमार अजमानी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। ऐपर कंपनी द्वारा जे एस डब्ल्यू कंपनी की स्टील […]

You May Like

Breaking News