सिरगिटृटी औद्योगिक क्षेत्र को डबल सप्लाई प्रारंभ… उद्योगों को मिलेगी निरंतर एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली…

सिरगिटृटी औद्योगिक क्षेत्र को डबल सप्लाई प्रारंभ… उद्योगों को मिलेगी निरंतर एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली…

बिलासपुर, जुलाई, 26/ 2022

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा उद्योगों को निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि एवं उपकेन्द्रों में डबल सप्लाई का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी क्रम में सिरगिट्टी आद्योगिक क्षेत्र को सिलपहरी उपकेन्द्र से नई 33 केव्ही लाईन के माध्यम से जोड़ा गया है, जिससे औद्योगिक सेक्टर ए एवं सेक्टर बी के उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत की आपूर्ति होगी। इसके पूर्व एक ही फीडर से सप्लाई होने के कारण तकनीकी खराबी आ जाने पर उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था

कार्यपालन अभियंता पी.वी.एस. राजकुमार ने बताया कि एकीकृत विद्युत विकास योजना अंतर्गत 82 लाख रूपये की लागत से निर्मित 33 केव्ही लाईन के प्रारंभ होने से औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने इस उपलब्धि के लिये अधीक्षण अभियंता वाय.के.मनहर, कार्यपालन अभियंता पी.व्ही.एस. राजकुमार एवं उनकी टीम को बधाई प्रेषित की है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

विधानसभा में उठा बिजली कटौती एवं बिजली गुल होने का मामला...132 केव्ही विद्युत सबस्टेशन के लिए भूमि चिन्हांकन की कार्यवाही जारी... विधायक शैलेष पांडेय के प्रश्न पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया जवाब...

Wed Jul 27 , 2022
बिलासपुर के लिए स्वीकृत 132 केव्ही विद्युत सबस्टेशन के लिए भूमि चिन्हांकन की कार्यवाही जारी… विधानसभा में उठा बिजली कटौती एवं बिजली गुल होने का मामला… नगर विधायक शैलेष पांडेय के प्रश्न पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया जवाब… बिलासपुर, जुलाई, 27/2022 छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन बिलासपुर […]

You May Like

Breaking News