सिर्फ 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे शादी और अन्येष्ठी में… राज्य शासन ने जारी किए आदेश…

शादी और अन्येष्ठी में 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे…

बिलासपुर 09 मई // कोरोना वायरस के नये वेरियन्ट के संक्रमण पर नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण हेतु सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य आयोजनों के संबंध में निम्नानुसार दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार शादियों में 10 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति पर प्रतिबंध रहेगा तथा अन्त्येष्टि में भी 10 व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति पर प्रतिबंध रहेगा। अन्य समस्त प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक एवं अन्य आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहारों के संबंध में धार्मिक गुरूओं, प्रमुखों को अपील की जाये कि वे लोगों को धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहारों में भीड़भाड़ न करने तथा पूजा व अन्य आयोजन अपने-अपने घरों में व्यक्तिगत रूप से करने के लिए प्रोत्साहित करें।

कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों के द्वारा आईसोलेशन प्रोटोकाॅल के पालन की समय-समय पर जांच की जाये। उनके द्वारा सार्वजनिक भीड़भाड़ वाली सुविधाओं, तालाब का उपयोग न किया जाए ताकि संक्रमण आगे न फैले।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

आखिर क्यों खुद को "हेल्पलेस" पा रहे हैं... सभी डॉक्टर और चिकित्साकर्मी...?

Sun May 9 , 2021
आखिर क्यों खुद को “हेल्पलेस” पा रहे हैं… सभी डॉक्टर और चिकित्साकर्मी…? बिलासपुर // इस स्टोरी के साथ दी गई तस्वीर को सतही रूप से देखने पर वह “कार्टून सरीखी” जरूर दिख रही है। लेकिन ध्यान से देखने पर वह (तस्वीर) एक ऐसे अंतहीन दर्द को बयां करती दिख रही […]

You May Like

Breaking News