सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत पाली में वृक्षारोपण कार्यक्रम….

सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत पाली में वृक्षारोपण कार्यक्रम….

कोरबा / पाली // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी मण्डल पाली के कार्यकर्ताओं द्वारा स्टेडियम स्थिति खेल मैदान व् छिंदपारा स्तिथ स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर वृक्षारोपण के साथ उनके संरक्षण करने का संकल्प लिया गया तथा इस दौरान लाफा शक्तिकेंद्र में आमजनों के बीच मिष्ठान वितरण कर प्रधानमंत्री के जन्मदिन की बधाई दी गई ।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को इस संकट काल में भी यादगार बनाने के लिए सेवा ही संगठन के मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला नेतृत्व ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की है सेवा सप्ताह के इस कार्यक्रम में भाजपा मण्डल पाली द्वारा पूर्व में स्वछता अभियान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर में भी भागदारी निभाई है तथा आमजन और पर्यावरण के बीच संतुलन के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं, इस दौरान महामंत्री विवेक कौशिक, जितेंद्र माटे, चंद्रशेखर पटेल, द्वारिका मरावी,भाजयुमो अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री मुकेश कौशिक, मुकेश श्रीवास्तव, बलदेव सिंह ठाकुर , कामता जायसवाल, गौरव श्रीवास, प्रभात दुबे,विशाल मोटवानी, नरेंद्र,प्रकाश,सुनील आदि उपस्थित थे ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

माओवादियों के विकास विरोधी चेहरे को उजागर करने बस्तर पुलिस ने छेड़ा प्रति प्रचार युद्ध ... ‘‘बस्तर त माटा ’’ एवं ‘‘बस्तर चो आवाज ’’ के नाम से प्रारंभ की जा रही जन जागरूकता अभियान के माध्यम से शीर्ष माओवादियों नेताओं के विकास विरोधी एवं आदिवासी विरोधी मानसिकता होगी बेनकाब...

Fri Sep 18 , 2020
माओवादियों की विकास विरोधी चेहरा को उजागर करने के लिए बस्तर पुलिस ने छेड़ा प्रति प्रचार युद्ध ,,, गोंडी, हल्बी एवं स्थानीय भाषाओं के माध्यम से माओवादियों के काले कारनामों को करेगा उजागर … ‘‘बस्तर त माटा’’ एवं ‘‘बस्तर चो आवाज’’ के नाम से प्रारंभ की जा रही जन जागरूकता […]

You May Like

Breaking News