बिलासपुर सिरगिट्टी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 के कांग्रेसी पार्षद रवि साहू अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए एक युवक को पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया । घायल धर्मेंद्र वर्मा ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है पुलिस ने भी मामूली धारा में एफ आई आर दर्ज खानापूर्ति कर ली आपको बता दें कि शहर और आसपास के क्षेत्र में लगातार अवैध प्लाटिंग की बाढ़ सी आ गई है जिसे रोकने में राजस्व विभाग नाकाम साबित हो रहा है और अवैध प्लाटिंग की वजह से भू-माफिया वर्चस्व बढ़ने लगा है ऐसे ही अवैध प्लाटिंग सिरगिट्टी क्षेत्र के कढ़ार में धड़ल्ले से जारी है जहां पर सैकड़ों एकड़ में अवैध प्लाटिंग काफी लंबे समय से जारी है कई बार शिकायत होने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जमीन के चलते ही शुक्रवार को वहां मारपीट की घटना हुई है

आपको बता दें कि धर्मेंद्र वर्मा अपने साथी अमित सोनवानी के साथ एक ग्राहक को कढार में प्लाट दिखाने गया था वहां पहले से मौजूद कांग्रेसी पार्षद रवि साहू अपने साथी पंकज रामटेके और मुकेश के साथ मौजूद था धर्मेंद्र के पहुंचते ही पार्षद रवि साहू ने कहा कि धमनी इलाका हमारा है यहां की जमीनों का सौदा मैं ही करता हूं तुम यहा कैसे आ गए । इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई जिसके बाद पार्षद रवि साहू ने अपने साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया उसके साथ मारपीट की मारपीट के बाद रवि साहू ने धर्मेंद्र पर पत्थर से हमला कर दिया जिसकी वजह से उसका सर फट गया और खून से लथपथ हो, मामले में धर्मेंद्र ने चकरभाठा थाने में शिकायत की जिसे इलाज के लिए बिल्हा सामुदायिक केंद्र भेज गया जहां से उसे सिम्स रिफर कर दिया गया है।

” मारपीट का मामला आया है इसमें दोनो की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है रवि साहू और धर्मेंद्र वर्मा दोनो के खिलाफ 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मारपीट में अभी रवि को मामूली चोट आई है जबकि धर्मेंद्र को काफी गहरी चोट लगी है डॉ. की रिपोर्ट मिलने के बाद धाराएं बधाई जाएगी।

मंनोज नायक, प्रभारी चकरभाठा थाना “

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

भूमाफिया ने अरईबंद में अवैध प्लाटिंग करने पाट दिया था नाला, एसडीएम ने नाला किया बहाल... भूमि अंतरण पर भी लगी रोक...

Mon Mar 14 , 2022
अरईबंद में नाला बहाल, भूमि अंतरण पर लगी रोक… बिलासपुर, मार्च, 14/ 2022 तखतपुर तहसील के ग्राम अरईबंद में मिट्टी से पाट कर समतल बना दिये गये प्राकृतिक नाले को खोलकर पूर्ववत बहाल कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने प्राकृतिक नाले को पाटे जाने संबंधी सूचना को […]

You May Like

Breaking News