अवैध प्लाटिंग के खिलाफ तेज होगी कार्रवाई… निगम, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमें गठित… उपभोक्ताओं को किए वायदों का पालन करना होगा बिल्डरों को…

कलेक्टर की अध्यक्षता में क्रेडाई की बैठक आयोजित… अवैध प्लाटिंग के खिलाफ तेज होगी कार्रवाई…. उपभोक्ताओं को किए वायदों का पालन करें बिल्डर्स…

बिलासपुर, फरवरी, 17/ 2023

कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंथन सभाकक्ष में क्रेडाई के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक सह कार्यशाला आयोजित की गई। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि लोगों को किए गए वायदें के अनुरूप समय-सीमा में मकान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी बिल्डर्स की है। यदि उपभोक्ताओं के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी की शिकायत आएगी तो रेरा एवं जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बिल्डर्स और डेवलपर्स की समस्याएं भी सुनी और नियमानुसार जल्द निराकरण का भरोसा दिया।

कलेक्टर ने कहा कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमें गठित की गई है। ऐसे तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। उन्होंने कहा कि रियल इस्टेट सेक्टर का देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रमोटर्स-बिल्डर्स को अपनी घोषणा के अनुरूप सुविधा उपभोक्ता को देनी होगी। प्रमोटर्स-बिल्डर्स ने अपने अनुभव के आधार पर कई दिक्कते गिनाई, जिनका अधिकारियों ने समाधान किया। बिल्डर्स ने कालोनाइजर रजिस्ट्रेशन, प्राॅपर्टी टेक्स, अवैध प्लाॅटिंग जैसे मसलों से जुड़ी समस्याएं बताई।

निगम कमिश्नर ने बताया कि निगम द्वारा अवैध प्लाॅटिग पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर के निर्देशानुसार आगामी समय में निगम एवं राजस्व के संयुक्त अमले द्वारा और तेजी से कार्रवाई की जाएगी। बिल्डर्स ने कार्यशाला में बताया कि अभी केवल आवासीय काॅलोनी का सोसायटी पंजीयन हो रहा है। व्यावसायिक काम्प्लेक्स का पंजीयन नहीं हो रहा है। कलेक्टर ने जल्द ही निर्धारित गाईडलाईन के अनुसार इस समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया। क्रेडाई के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव और अन्य पदाधिकारिर्यो ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव और विचार रखे। बैठक में बिलासपुर क्रेडाई के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव सहित एडीएम आर.ए.कुरूवंशी, संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, बिल्डर्स एवं काॅलोनाईजर शामिल हुए।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

अब ईडी की राडार में कांग्रेसी नेता... राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले छग में छापे... सीएम की प्रेस ब्रीफिंग...

Mon Feb 20 , 2023
जानिए कांग्रेस के किन नेताओं के यहां पड़ा ईडी का छापा, और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कितने बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस… रायपुर, फरवरी, 20/2023 छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी की रेड पड़ी है, अबकी बार ईडी ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं को अपने राडार पर लेते हुए राज्य के […]

You May Like

Breaking News