बीजेपी की महतारी हुंकार रैली… कानुन व्यवस्था के दृष्टिकोण से SSP पारुल माथुर ने प्रस्तावित मार्ग व पार्किंग स्थल तथा डायवर्सन रूट का लिया जायजा… अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा – निर्देश…

बीजेपी की महतारी हुंकार रैली… कानुन व्यवस्था के दृष्टिकोण से SSP पारुल माथुर ने प्रस्तावित मार्ग व पार्किंग स्थल तथा डायवर्सन रूट का लिया जायजा… अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा – निर्देश…

बिलासपुर, नवंबर, 102022

शहर में 11 नवंबर को होने वाली भाजपा की महतारी हुंकार रैली को ध्यान में रखते हुए एसएसपी पारूल माथुर के द्वारा कानुन व्यवस्था के दृष्टीकोण से रैली के प्रस्तावित मार्ग व पार्किंग स्थल तथा डायवर्सन रूट का जायजा लिया गया । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा हुंकार रैली स्थानीय केशरी मैदान जगमल चौक से प्रारंभ होकर गांधी, चौक गोल बाजार, सदर बाजार,कम्पनी गार्डन, होते हुए नेहरू चौक तक जाने की जानकारी दी गई है।

जहां एसएसपी द्वारा उक्त प्रस्तावित समस्त रूट एवं चौक चौराहो, डायवर्शन पॉइंट का बारिकी से अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रेफिक मैनेजमेंट के महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये । रूट निरक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गयी । मीटिंग में SSP द्वारा डयूटी के दौरान कानुन व्यवस्था को बनाये रखते हुए आम नागरिको को परेशानी न हो इस संबंध में अहम निर्देश दिये गये साथ ही पार्किंग व वैकल्पिक मार्ग में प्रभावी पुलिस व्यवस्था लगाने हेतु राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

उक्त बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, व कोतवाली के साथ थाना प्रभारी सिविल लाईन,कोतवाली व तोरवा भी उपस्थित रहे । सामान्य प्रशासन से अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिलासपुर , तहसीलदार बिलासपुर, जोन कमीश्नर बिलासपुर तथा
पी0डब्लू0डी0 के अधिकारी की उपस्थित रहे ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

उभयलिंग समुदाय के व्यक्ति राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है अपना पहचान पत्र... तृतीय लिंग समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने शासन की योजना दिलाने किया जा रहा काम...

Thu Nov 10 , 2022
उभयलिंग समुदाय के व्यक्ति राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है अपना पहचान पत्र… तृतीय लिंग समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने शासन की योजना दिलाने किया जा रहा काम… बिलासपुर, नवम्बर, 10/ 2022 तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने, उन्हें शासन की […]

You May Like

Breaking News