बिलासपुर // CAA, NRC, NPR के विरुद्ध पूरे देश मे व्यापक विरोध का माहौल बना हुआ है। बिलासपुर में भी लगातार अलग-अलग सामाजिक संगठन इस क़ानून का विरोध कर रहे है। इस कड़ी में बिलासपुर में रविवार को एक विशाल जनसमूह “मौन रैली” के लिए उमड़ा। विदित हो कि भारत मेरी पहचान संगठन बिलासपुर के द्वारा 16 फरवरी को “मौन रैली” का आह्वान किया गया था। इस आह्वान पर हज़ारों की तादाद में जनसमूह स्थानीय सत्यम चौक में जमा हुआ और वहाँ से पैदल “मौन” हो कर अपने हाथों में CAA, NRC, NPR विरोधी तख़्ती, और राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली निकाली।
वहीं कुछ लोग अपने हाथों में संविधान की प्रस्तावना और बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की फ़ोटो लिए चल रहे थे। रैली अनुशासित एवं शांतिपूर्ण तरीके से पैदल सत्यम चौक से पुराना बस स्टैंड, पुराना हाई कोर्ट होते हुए गाँधी चौक एवं वहां से शहर के मुख्यमार्ग गोल बाज़ार, करोना चौक, सिम्स चौक, ईदगाह चौक होते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा तक पहुँची। रैली में एस सी समाज, एस टी समाज, बौद्ध, समाज, सिक्ख समाज, महरा समाज, हिन्दू समाज, मुस्लिम समाज,मसीही समाज के लोगों सहित सभी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। रैली के समापन पश्चात डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समीप इस काले क़ानून के विरोध में जनसभा की गई। सभा का संचालन तैय्यब हुसैन ने किया सभा को मोहम्मद सलाहुद्दीन, पास्टर नवीन, मौलाना शब्बीर अहमद नूरी, दसेराम खांडे, ज़ाहिर आग़ा, पास्टर एलेक्सेंडर पॉल, मोहम्मद जस्सास,सुरेश दिवाकर, सलीम साहिल इत्यादि ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने NRC, CAA का विरोध किया और इसे काला क़ानून एवं संविधान विरोधी बताया। सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से इस क़ानून को वापस लेने का आह्वान किया। अंत में शेख अय्यूब एवं अकबर खान ने आभार व्यक्त किया। इस रैली को अपना समर्थन देने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नज़ीरुदीन ने सभा मे शिरकत की। रैली एवं सभा में हज़ारों की संख्या में गणमान्य नागरिक एवं आसपास के क्षेत्र से आये प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2023.06.07पटवारियों की हड़ताल पर सीएम की सख्ती… लगाया एस्मा… आदेश जारी….
छत्तीसगढ़2023.06.07महापौर एजाज ढेबर को ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी…
बिलासपुर2023.06.06तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन गाड़ियों को मारी ठोकर… 2 युवक घायल… कार चालक गिरफ्तार
बिलासपुर2023.06.06फील इस्पात विस्तार के खिलाफ ग्रामीण हुए लामबंद… विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्ट्रेट में जमकर की नारेबाजी… मांग पूरी नही तो होगा वृहद आंदोलन…
