CAA, NRC, NPR के ख़िलाफ़ उमड़ा जनसैलाब…भारत मेरी पहचान संगठन ने आयोजित की “मौन रैली” …सभी समाज के लोगों ने की शिरकत…जनविरोधी क़ानून के खिलाफ रैली पश्चात की गई सभा…

बिलासपुर // CAA, NRC, NPR के विरुद्ध पूरे देश मे व्यापक विरोध का माहौल बना हुआ है। बिलासपुर में भी लगातार अलग-अलग सामाजिक संगठन इस क़ानून का विरोध कर रहे है। इस कड़ी में बिलासपुर में रविवार को एक विशाल जनसमूह “मौन रैली” के लिए उमड़ा। विदित हो कि भारत मेरी पहचान संगठन बिलासपुर के द्वारा 16 फरवरी को “मौन रैली” का आह्वान किया गया था। इस आह्वान पर हज़ारों की तादाद में जनसमूह स्थानीय सत्यम चौक में जमा हुआ और वहाँ से पैदल “मौन” हो कर अपने हाथों में CAA, NRC, NPR विरोधी तख़्ती, और राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली निकाली।

वहीं कुछ लोग अपने हाथों में संविधान की प्रस्तावना और बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की फ़ोटो लिए चल रहे थे। रैली अनुशासित एवं शांतिपूर्ण तरीके से पैदल सत्यम चौक से पुराना बस स्टैंड, पुराना हाई कोर्ट होते हुए गाँधी चौक एवं वहां से शहर के मुख्यमार्ग गोल बाज़ार, करोना चौक, सिम्स चौक, ईदगाह चौक होते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा तक पहुँची। रैली में एस सी समाज, एस टी समाज, बौद्ध, समाज, सिक्ख समाज, महरा समाज, हिन्दू समाज, मुस्लिम समाज,मसीही समाज के लोगों सहित सभी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। रैली के समापन पश्चात डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समीप इस काले क़ानून के विरोध में जनसभा की गई। सभा का संचालन तैय्यब हुसैन ने किया सभा को मोहम्मद सलाहुद्दीन, पास्टर नवीन, मौलाना शब्बीर अहमद नूरी, दसेराम खांडे, ज़ाहिर आग़ा, पास्टर एलेक्सेंडर पॉल, मोहम्मद जस्सास,सुरेश दिवाकर, सलीम साहिल इत्यादि ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने NRC, CAA का विरोध किया और इसे काला क़ानून एवं संविधान विरोधी बताया। सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से इस क़ानून को वापस लेने का आह्वान किया। अंत में शेख अय्यूब एवं अकबर खान ने आभार व्यक्त किया। इस रैली को अपना समर्थन देने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नज़ीरुदीन ने सभा मे शिरकत की। रैली एवं सभा में हज़ारों की संख्या में गणमान्य नागरिक एवं आसपास के क्षेत्र से आये प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

बिलासपुर : दिल्ली में 'आप ' की जीत और ' केजरीवाल ' के पुनः सीएम बनने पर आप पार्टी ने मनाई खुशियां साझा किए अपने विचार ...

Mon Feb 17 , 2020
बिलासपुर // दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की भारी जीत और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाने की खुशी और इस पर अपने विचार रखने के लिए आम आदमी पार्टी का एक कार्यक्रम का आयोजन प्रियदर्शिनी नगर के मैदान में रविवार को रखा गया था। इस कार्यक्रम […]

You May Like

Breaking News