निजात अभियान के तहत नशे में लिप्त लोगो का कोतवाली थाने में हुआ काउंसलिंग एवं स्वास्थ परीक्षण….
बिलासपुर, मई, 21/2023
जिल में एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है। लगभग सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे पर कार्यवाई की जा रही है चौक चौराहों पर चेकिंग कर नशे में गाड़ी चलाने वालों पर चालानी कार्यवाई कर उन्हें समझाइस भी दी जा रही है। इसके अलावा नशे की गिरफ्त में आये लोगो को काउंसलिंग कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी बिलासपुर के कोतवाली थाना में सीएसपी पूजा कुमार और थाना प्रभारी प्रदीप आर्या के द्वारा नशे में लिप्त 29 लोगो का काउंसलिंग कर डॉ. आशुतोष तिवारी द्वारा सभी का स्वास्थ परीक्षण किया गया नशे से निजात पाने के लिए नशे में लिप्त लोगो द्वारा डॉक्टर कोे अपनी अपनी समस्यो से अवगत कराया, जिसमें नशा नही करने पर हाथ पैर में कंपन्न होना, सांस लेने में समस्या होना, घबराहट होना, डर लगना, नींद नही आना आदि समस्याओ से अवगत कराया गया। डॉक्टर द्वारा सभी लोगो की समस्याओ को बारी बारी से सुना गया एवं सभी का निराकरण बताया गया। नशे में लिप्त लोगो द्वारा नशे से निजात पाने के लिए हर संभव प्रयास करने की शपथ ली गई। डॉक्टर आशुतोष तिवारी द्वारा मनोरोग चिकित्सालय सेंदरी में निःशुल्क ईलाज की सुविधा की जानकारी दी गई तथा अत्यधिक नशे में लिप्त लोगो को अस्पताल में भर्ती होकर ईलाज कराने की सलाह दी गई।
एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे व्यक्ति जो नशे से निजात पाने, अपना ईलाज कराने में असमर्थ है उन्हे बिलासपुर पुलिस द्वारा सुविधा उपलब्ध कराकर मनोरोग चिकित्सा केन्द्र सेंदरी में निःशुल्क ईलाज कराया जाएगा जहां नशे में लिप्त रोगी का पूर्ण स्वास्थ परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई जावेगी, आवश्यकता पडने पर अस्पताल में भर्ती कराकर ईलाज कराया जाएगा। सभी थाना क्षेत्रो में नशे में लिप्त व्यक्तियो के लिए काउंसलिंग एवं स्वास्थ परीक्षण लगातार जारी रहेगा। काउंसलिंग मेे नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, डॉक्टर आशुतोष तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दुबे, श्रृष्टि दुबे द्वारा उपस्थित लोगो को आत्मविश्वास बढाने एवं नशे से निजात दिलाने के संबंध में जागरूक किया गया।
Author Profile

Latest entries
राजनीति2023.05.28रामवन पथ गमन के सहारे सनातन धर्म और संस्कृति की जागृत आस्था का राजनीतिजक उपयोग कर रही प्रदेश सरकार – पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल
धर्म-कला -संस्कृति2023.05.26छ.ग. कलमकार मंच का वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 30 मई को बिलासपुर में आयोजित…
बिलासपुर2023.05.24पुराना बस स्टैंड के जलभराव से मिलेगी स्थाई मुक्ति… बड़ा नाला का किया जा रहा निर्माण… यातायात सुगम बनाने परिवतिर्त किया गया मार्ग…
बिलासपुर2023.05.24निजात अभियान : सरकंडा थाना क्षेत्र में नशा सेवन करने वालो की कराई गई काउंसलिंग… डाक्टरों ने बताया स्वयं को बचाने के उपाए… नशे के विरूद्ध लिया संकल्प…
